scorecardresearch
 

12th Result Toppers: ISC टॉपर मान्या और सुभम के 99.75%, टॉप थ्री पॉजिशन में WB के 18 स्टूडेंट्स

ISC 12th Result 2023 Toppers: इस साल 12वीं में कुल 98,505 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 96.93% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पश्चिम बंगाल के सुभम कुमार अग्रवाल और मान्या गुप्ता ने 400 में से 399 अंक हासिल कर टॉप किया है.

Advertisement
X
ISC 12th Result 2023 Toppers
ISC 12th Result 2023 Toppers

ISC 12th Result 2023 Toppers: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) रविवार, 14 मई 2023 को ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल 12वीं में कुल 98,505 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 96.93% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं, 10वीं क्लास में 237,631 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे जिनमें से 98.94% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल आईएससी की परीक्षा में देशभर में कुल 5 छात्र टॉपर बने हैं. पश्चिम बंगाल के ही दो छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया है. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल के सुभम कुमार अग्रवाल और मान्या गुप्ता ने 400 में से 399 अंक हासिल कर टॉप किया है. दोनों ने आईएससी परीक्षा में 99.75% अंक हासिल किए हैं. सुभम कुमार अग्रवाल सिलीगुड़ी के भक्ति नगर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र हैं और मान्या गुप्ता मूल रूप से नई दिल्ली की रहने वाली हैं और वर्तमान में कोलकाता में रहकर हेरिटेज स्कूल में पढ़ती हैं.

वकील और IFS ऑफिसर बनने का सपना
सुभम कुमार अग्रवाल ने इंडिया टुडे से कहा, "मैं आज बहुत खुश हूं, मैं इस अविश्वसनीय सफलता के लिए अपने माता-पिता और अपने सभी शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने कभी भी चौबीसों घंटे पढ़ाई नहीं की, बल्कि मैंने जितनी जरूरत थी, उतनी पढ़ाई की." क्रिकेट खेलना सुभम का मुख्य शौक है. इस बड़ी सफलता के बाद वह वकील बनना चाहता है. 

Advertisement

सुभम कुमार अग्रवाल ने इंडिया टुडे से कहा, "मैं कोलकाता जाने के बाद एलएलबी करना चाहता हूं." उसने परीक्षा में 99.75% अंक प्राप्त किए. वह सिलीगुड़ी के गोशाला मोड़ का रहने वाला है. वह आपने माता - पिता के साथ रहता है. भविष्य में वह कोलकाता में लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं. आखिरकार, उनका भविष्य में IFS अधिकारी बनने का सपना है.

मान्या गुप्ता को भी मिले 400 में से 399 अंक
वहीं, पश्चिम बंगाल की मान्या गुप्ता ने भी 12वीं क्लास में 400 में से 399 अंक प्राप्त किए हैं. मान्या गुप्ता ने इंडिया टुडे को बताया, "मैं अब बहुत अभिभूत हूं. आज दोपहर से मुझे बहुत सारे फोन कॉल आ रहे हैं. मेरे सभी दोस्त और रिश्तेदार मुझे बधाई देने के लिए फोन कर रहे हैं. मैं आज बहुत खुश हूं."

पश्चिम बंगाल के 18 स्टूडेंट्स की टॉप थ्री पॉजिशन
ISC मेरिट लिस्ट में पश्चिम बंगाल राज्य के 18 स्टूडेंट्स ने टॉप थ्री पॉजिशन हासिल की है. इस साल पश्चिम बंगाल से 27,442 छात्रों ने आईएससी की परीक्षा दी थी. इनमें से 14,792 छात्र और 12,650 छात्राएं हैं. पश्चिम बंगाल राज्य में छात्र और छात्राओं का पास प्रतिशत क्रमशः 95.88% और 98.05% है. 6 छात्रों ने 400 में से 398 अंक प्राप्त किए और ISC परीक्षा में पश्चिम बंगाल राज्य से दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं 10 छात्रों ने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है, इन सभी को 400 में से 397 अंक मिले हैं.

Advertisement

(सिलीगुड़ी से जॉयदीप बाग की रिपोर्ट)

 

 

Advertisement
Advertisement