कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का रिजल्ट 20 मई को आने की संभावना है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट CLAT की वेबसाइट पर देख सकेंगे.
परीक्षा का आयोजन 10 मई को देश भर के 28 शहरों में किया गया था. इस साल डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने इस परीक्षा को आयोजित किया था. इस परीक्षा के माध्यम से देश के बड़े लॉ कॉलेजों में एडमिशन मिलता है. यह यूनिवर्सिटी पहली बार इस परीक्षा को आयोजित करा रही थी.
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल थी. इस बार क्लैट में आवेदन से लेकर एग्जाम तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई थी.