CLAT result 2020: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2020 का परिणाम आज घोषित किया जाएगा. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ एंट्रेंस एग्जाम दोनों के नतीजे consortiumofnlus.ac.in पर जारी किए जाएंगे.
CLAT-2020 के लिए कुल 75,183 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 68,833 उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे. जिन लोगों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे, उनमें से परीक्षा के लिए 86.20 प्रतिशत उपस्थित हुए थे.
CLAT 2020 परीक्षा पहले मई में आयोजित की जानी थी, लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. फिर ये परीक्षा सितंबर में आयोजित की गई थी. कोविड-19 के कारण, कलम और कागज-आधारित परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गईं.
परीक्षा 300 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. कंसोर्टियम का दावा है कि सीएलएटी के लिए यह अब तक सबसे अधिक केंद्र बनाए गए थे. राज्य-वार सेंटर्स की बात करें तो दिल्ली में 45 केंद्रों के साथ सबसे अधिक केंद्र स्थापित किए गए, जिसके बाद दिल्ली में 25 केंद्र थे. इस साल स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्नों की संख्या भी कम कर दी गई थी.
CLAT 2020 रिजल्ट: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: यहां दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: यहां अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें.
स्टेप 4: अब स्क्रीन पर रिजल्ट उपलब्ध होगा.
एग्जाम क्लियर करने वालों को एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. कोरोना महामारी के चलते एक सीट के लिए बुकिंग राशि आधी हो गई है. अब, छात्रों को एक सीट बचाने के लिए बुकिंग राशि के रूप में 25,000 रुपये का भुगतान करना होगा जो उन्हें आवंटित किया गया है. यह भी शिक्षण शुल्क के साथ एडजस्ट होगा.