CUET PG Answer Key 2023 @cuet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी करने जा रहा है. सीयूईटी पीजी के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि आंसर की पर उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का भी मौका मिलेगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट कर आंसर की देख सकेंगे और इसपर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे.
CUET PG 2023 परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स रिस्पांस शीट और प्रश्न पत्र जल्द ही रिलीज़ किए जाएंगे. इस वर्ष, CUET PG परीक्षा 05 जून से 17 जून तक आयोजित की गई थी. इसके अलावा, छूटे हुए उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 22 जून से 30 जून तक आयोजित की गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, CUET PG परीक्षा 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा पूरे भारत और विदेशों में लगभग 245 शहरों में आयोजित की गई थी.
CUET PG Answer Key 2023: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'सीयूईटी पीजी आंसर की' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक कर लें.
स्टेप 5: आंसर की अपने पास डाउनलोड भी कर लें.
CUET PG 2023 के लिए आरक्षण मानदंड इस प्रकार हैं:
1. अनुसूचित जाति (SC): अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों के लिए प्रत्येक पाठ्यक्रम में 15% सीटें आरक्षित हैं.
2. अनुसूचित जनजाति (ST): अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए प्रत्येक पाठ्यक्रम में 7.5% सीटें आरक्षित हैं.
3. विकलांग व्यक्ति (PwD): विकलांग छात्रों के लिए प्रत्येक पाठ्यक्रम में 5% सीटें आरक्षित हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें