CUET UG 2022 Answer Key, Result 2022 Latest News: अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2022 परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित फेज-6 के आखिरी दिन 1 लाख 40 हजार 559 उम्मीदवार सीयईटी यूजी की परीक्षा देने पहुंचे थे. हालांकि झारखंड के एक एग्जाम सेंटर पर टेक्निकल ग्लीच के चलते 103 उम्मीदवारों की परीक्षा रद्द कर दी गई, एनटीए जल्द ही इन उम्मीदवारों के लिए नई एग्जाम डेट की घोषणा करेगा. फिलहाल परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को आंसर-की (CUET UG Answer Key 2022) और रिजल्ट (CUET UG Result 2022) का इंतजार है. आइए जानते हैं क्या है अपडेट
एनटीए ने कुल 6 चरणों में सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षाएं आयोजित की थीं जिसमें 60 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. दिल्ली रीजन के सबसे ज्यादा 80 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में बैठे. पहला फेज 2.49 लाख उम्मीदवारों के लिए, दूसरा फेज 1.91 लाख, तीसरा फेज 1.91 लाख, चौथा फेज 3.72, पांचवा फेज 2.01 लाख और छठा फेज 2.86 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था. इस सीजन में 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने सीयईटी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे CUET UG Answer Key 2022
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होम पेज पर 'CUET UG 2022 Answer Key' डाउनलोड लिंक एक्टिव हो जाएगा.
स्टेप 3: जरूरी डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करना होगा.
स्टेप 4: आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
CUET UG Result 2022 Date: कब जारी हो सकता है रिजल्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीयूईटी रिजल्ट से पहले एनटीए सीयूईटी यूजी की आंसर-की जारी करेगा. उम्मीद है कि सीयूईटी की आंसर-की सितंबर के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है. आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा. प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनटीए सितंबर 2022 के दूसरे सप्ताह में सीयूईटी यूजी के परिणाम घोषित कर सकता है. हालांकि एनटीए ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रख सकते हैं.