scorecardresearch
 

CUET UG Result 2024 Update: आज जारी होना था साढ़े 9 लाख स्टूडेंट्स का सीयूईटी यूजी रिजल्ट, जानें क्यों हो रही देरी

CUET UG Result 2024 Expected Date: एनटीए, सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट से पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी करता है. परीक्षार्थियों को प्रोविजनल आंसर-की के आधार पर आपत्ति दर्ज करने के लिए दो से तीन दिन का समय दिया जाता है. फिलहाल प्रोविजनल आंसर-की को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

Advertisement
X
CUET-UG NTA की देखरेख में सफलतापूर्वक शुरू हुआ
CUET-UG NTA की देखरेख में सफलतापूर्वक शुरू हुआ

CUET UG Result 2024 Expected Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मई में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2024) आयोजित किया था. अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की इस परीक्षा के लिए 14 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि साढ़े 9 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे थे. इन सभी उम्मीदवारों को अब अपने रिजल्ट (CUET UG Result 2024) का इंतजार है. प्रवेश परीक्षा के लिए सूचना बुलेटिन में, एजेंसी ने जानकारी दी थी कि परिणाम की घोषणा अस्थायी रूप से 30 जून के लिए निर्धारित थी, लेकिन आज रिजल्ट जारी होने की कोई उम्मीद नहीं है.

Advertisement

सीयूईटी यूजी रिजल्ट में देरी क्यों?
एनटीए, सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट से पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी करता है. परीक्षार्थियों को प्रोविजनल आंसर-की के आधार पर आपत्ति दर्ज करने के लिए दो से तीन दिन का समय दिया जाता है. फिलहाल प्रोविजनल आंसर-की या रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

CUET UG Result 2024 Date: 7 जुलाई तक जारी हो सकता है रिजल्ट

अगर एनटीए 1 जुलाई को प्रोविजनल आंसर-की तारी करता है तो उम्मीदवारों को 3 या 4 जुलाई तक आपत्ति करने का समय दिया जाएगा. इसके बाद एक्सपर्ट्स प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा करेंगे और फाइनल आंसर-की व रिजल्ट तैयार किया जाएगा. इसमें दो से तीन दिन का समय लग सकता है. इस लिहास से, सीयूईटी यूजी का रिजल्ट 7 जुलाई तक जारी किया जा सकता है. हालांकि एनटीए की ओर से अभी सीयूईटी यूजी रिजल्ट और आंसर-की को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एनटीए की कार्यप्रणाली को लेकर उठे सवाल

इस बीच सोशल मीडिया पर सीयूईटी यूजी रिजल्ट को लेकर अपडेट की मांग कर रहे हैं. एनटीए की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा, 'छात्रों का भविष्य दांव पर है और NTA CUET UG परीक्षा अपडेट पर चुप है. महत्वपूर्ण परीक्षाओं को संभालने का यह तरीका नहीं है.', एक यूजर ने लिखा, 'NTA CUET UG परिणाम पर कोई अपडेट क्यों नहीं दे रहा है. NTA ने अभी तक उत्तर कुंजी जारी नहीं की है. इससे प्रवेश प्रक्रिया में भी देरी हो रही है. NTA ने इस साल कई छात्रों का भविष्य बर्बाद कर दिया है.'

 

 

 

ट्विटर पर कैंपन शुरू

सीयूईटी यूजी रिजल्ट की मांग को लेकर कैंपन चला जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'CUET UG परीक्षा के बारे में NTA की चुप्पी बेहरा कर देने वाली है. छात्र तनाव में हैं और उन्हें अब जवाब चाहिए! हम CUET UG 2024 की उत्तर कुंजी और परिणामों पर अपडेट की मांग करते हुए एक ट्विटर अभियान चला रहे हैं.

 

Advertisement

How to Check CUET UG Result 2024: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या CUET UG परीक्षा पेज खोलें.
स्टेप 3: स्कोरकार्ड, आंसर-की या प्रतिक्रिया डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 5: लॉग-इन करें और CUET UG आंसर-की या रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 6: आगे के लिए फाइनल आंसर-की और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने केंद्रीय और अन्य सहभागी विश्वविद्यालयों की स्नातक प्रवेश परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई, 2024 को आयोजित की गई थी. पहली बार, NTA ने CUET UG परीक्षा के लिए हाइब्रिड मोड ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट या CBT) और पेन और पेपर (CBT) टेस्ट अपनाया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement