CUET UG 2022 Result, cuet.samarth.ac.in UG Rank Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के रिजल्ट की घोषणा जल्द करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, परीक्षा के पहले संस्करण का रिजल्ट 07 सितंबर को जारी किया जा सकता है. रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपने CUET-UG स्कोर चेक कर सकेंगे. इसके लिए अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.
परीक्षा का आखिरी फेज़ 30 अगस्त को समाप्त हो रहा है. मूल रूप से, CUET को दो चरणों में विभाजित किया गया था. हालांकि, दूसरे फेज़ (04 अगस्त से 06 अगस्त) के दौरान बार-बार तकनीकी गड़बड़ियों के कारण पेपर स्थगित और रद्द कर दिया गया. परीक्षा अब छह चरणों में आयोजित की जा रही है और 20 अगस्त के बजाय 30 अगस्त को समाप्त होगी.
परीक्षा के दूसरे फेज़ में एग्जाम देने से चूके उम्मीदवारों को 24 से 30 अगस्त तक परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. इन उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी और नई एग्जाम डेट की जानकारी दी जा चुकी है. एग्जाम के एडमिट कार्ड 20 अगस्त को जारी किए जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, इस साल कुल 14.9 लाख उम्मीदवारों ने सीयूईटी-यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 15-20 जुलाई के बीच पहले चरण में CUET-UG के लिए कुल 2.49 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, दूसरे चरण में 1.91 लाख ने (4-6 अगस्त) और तीसरे चरण में 1.91 लाख ने परीक्षा दी है. एग्जाम रिजल्ट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए cuet.samarth.ac.in पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें