जाइंट एंट्रेंस एग्जाम (एडवांस) का कट ऑफ स्कोर जारी कर दिया गया है. जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था वो जेईई (एडवांस) की ऑफिशियल साइट पर जाकर अपनी ओआरएस इमेज देख कर सकते हैं.
जेईई (एडवांस) 2015 की ओआरएस इमेज और स्कैन कॉपी को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. ये कॉपी 6 जून तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी. आपको बता दें कि यह एग्जाम 24 मई को आयोजित किया गया था. इस बार करीब 1.5 स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.
अगर रिस्पॉन्स शीट से सहमत नहीं है तो आप अथॉरिटी को इस बारे में 6 जून तक सूचना दे सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए यहां देखें.www.jeeadv.iitb.ac.in.