scorecardresearch
 

अब खुले में नहीं लगेंगी क्लास, शिक्षा विभाग ने दिल्ली स्कूलों के लिए जारी किए ये सख्त निर्देश

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने गर्मी के प्रकोप को देखते हुए सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. शिक्षा निदेशालय ने कहा कि सभी स्कूल हीट वेव यानि लू से होने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर उचित कदम उठाए.

Advertisement
X
Delhi Schools Heatwave Advisory
Delhi Schools Heatwave Advisory

Heatwave Advisory in Delhi Schools: राजधानी दिल्ली में बढ़ते तापमान और तपती धूप से लोग परेशान हैं. दोपहर में तेज धूप के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में दिल्ली के शिक्षा विभाग ने स्कूली छात्रों के लिए चिंता जताई है. शिक्षा विभाग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एडवाइजरी जारी की है, ताकी छात्रों को हीटवेव के प्रकोप से बचाया जा सके. आइए जानते हैं एडवाइजरी में क्या-क्या गाइडलाइंस शामिल हैं.

Advertisement

शिक्षा विभाग का आदेश है कि स्कूलों में हीट वेव से संबंधित बीमारी की रोकथाम के लिए पोस्टर लगाए जाएं. इसके अलावा सख्त आदेश है कि दोपहर की शिफ्ट में स्कूल में विद्यार्थियों की सभा बंद कर दी जाए. खुले में क्लासेस लगाने की भी मनाही है. हीटवेव चलने पर स्कूल के बाहर कोई भी एक्टिविटी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

स्कूल में होनी चाहिए पानी की उचित व्यवस्था

इसके अलावा शिक्षा विभाग ने कहा कि छात्रों के लिए स्कूल में स्वच्छ पेयजल हर समय उपलब्ध होना चाहिए. स्कूल में लगा आर.ओ. ठीक से काम करना चाहिए साथ ही कक्षाओं के दौरान छात्रों को पानी पीने के लिए ब्रेक दिया जाना चाहिए. एस.एम.सी. सदस्यों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करें कि वे यह सुनिश्चित करें कि दिन के समय स्कूल से निकलते या आते समय छात्र सूर्य की रोशनी के सीधे संपर्क में ना आएं और आने पर उनका सिर ढका हो. ऐसे में छाता, टोपी, कैप, तौलिया और अन्य पारंपरिक सिर के सामान का उपयोग किया जा सकता है.

Advertisement

जिन छात्रों में गर्मी से संबंधित बीमारी के लक्षण दिखाई दें, उनके लिए प्राथमिक चिकित्सा किट में ओआरएस अवश्य होना चाहिए. गर्मी से संबंधित किसी भी बीमारी की सूचना नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा या अस्पताल को तुरंत दें. 

11 मई से दिल्ली के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां

बता दें कि, राजधानी दिल्ली के स्कूल कैलेंडर के अनुसार, इस साल गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू हो रही हैं जो कि से 30 जून 2024 तक जारी रहेंगी. यानी कि दिल्ली में इस साल छात्रों को एक महीने 19 दिन की छुट्टियां मिल रही हैं. बता दें कि 2024-25 सेशन में 220 दिन स्कूल खुलेंगे. श‍िक्षा निदेश (DoE) ने सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि छुट्टियों और शैक्षणिक सत्रों की घोषणा से पहले यह बता दिया जाए कि साल में 220 दिन पूरे करना जरूरी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement