Delhi EWS Admission Result 2022-23 @edudel.nic.in: दिल्ली शिक्षा निदेशालय, DOE ने 2022-23 सेशन के लिए दिल्ली ईडब्ल्यूएस एडमिशन रिजल्ट घोषित कर दिया है. शिक्षा विभाग ने ईडबल्यूएस एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने ईडब्ल्यूएस प्रवेश के लिए आवेदन किया था, वह अब दिल्ली ईडब्ल्यूएस एडमिशन की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर विजिट कर पहली मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. उम्मीदवारों को जारी मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा.
Delhi EWS Admission Result 2022-23: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ईडब्ल्यूएस/डीजी एडमिशन और ईडब्ल्यूएस/फ्रीशिप एडमिशन के टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब स्क्रीन पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर बात करें.
स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्टेप 5: मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और इसमें अपना नाम सर्च करें.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि दिल्ली के शिक्षा विभाग द्वारा दूसरी मेरिट सूची भी जारी की जाएगी. पहली मेरिट लिस्ट में रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, अभिभावक का नाम, स्कूल आईडी, आवंटित स्कूल का नाम और कक्षा की जानकारी दी गई है. माता-पिता और अभिभावकों को संबंधित स्कूल अधिकारियों के साथ प्रवेश की पुष्टि करनी होगी.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें