DHSE Kerala Plus Two 12th Result 2022 Declared: उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) ने आज, 21 जून को केरल +2 परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. कक्षा 12वीं की डीएचएसई परीक्षा में लगभग 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिनका रिजल्ट आज सुबह 11 बजे घोषित किया गया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना DHSE केरल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in, dhsekerala.gov.in, results.kite.kerala.gov.in, kerala.gov.in और prd.kerala.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
केरल प्लस टू परीक्षा में कुल 83.87 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. परीक्षा में शामिल हुए 3,61,091 स्टूडेंट्स में से लगभग 3,02,865 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. पिछले साल के मुकाबले इस साल पास प्रतिशत में कमी आई है. पिछले साल का रिजल्ट 87.94 फीसदी रहा था. केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने रिजल्ट की घोषणा की है. परीक्षा राज्य भर में 30 मार्च से 22 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. रिजल्ट 9 प्वाइंट ग्रेडिंग सिस्टम पर आधारित होगा. उम्मीदवार ए +, ए, बी +, बी, सी +, सी, डी +, डी, ई ग्रेड के साथ पास होंगे. छात्र फौरन नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक करें.
DHSE Kerala 12th Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: किसी भी बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अब स्क्रीन पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्ल्कि करें.
स्टेप 3: अब अपना केरल +2 हॉल टिकट नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: डीएचएसई केरल प्लस टू रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
जो छात्र परीक्षा में पास नहीं कर सके हैं या अपने नंबरों में सुधार करना चाहते हैं, वे SAY परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं. केरल SAY (Save a Year) परीक्षा 25 जुलाई से आयोजित की जाएगी. परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
(Shibimol K G के इनपुट के साथ)