scorecardresearch
 

ड्राइवर की बेटी ने 12वीं बॉर्ड में टॉप किया जिला, बताया दिन में कितनी पढ़ाई जरूरी

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज मुख्यालय से दोनों कक्षाओं के नतीजे (UP Board 10th, 12th Result) घोषित किए गए. वहीं, बांदा की रहने वाली छात्रा सुरभि सविता ने इंटर की परीक्षा में 96.4% अंक लाकर डिस्ट्रिक्ट टॉप की है.

Advertisement
X
छात्र सुरभि सविता.
छात्र सुरभि सविता.

कहते हैं बेटियां बोझ नहीं. अब वह अपनी मेहनत से माता-पिता के सपनों को साकार कर रही हैं. यही कारण है कि आज यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारी है. इसी क्रम यूपी के सबसे पिछड़े क्षेत्र बुंदेलखंड के बांदा में एक ड्राइवर की बेटी सुरभि सविता ने इंटर की परीक्षा में 96.4% अंक लाकर डिस्ट्रिक्ट टॉप की है. सुरभि सविता ने बताया कि टीचरों के पढ़ाने के अलावा कुछ यूट्यूब से भी पढ़ाई की है.

Advertisement

दरअसल, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज मुख्यालय से दोनों कक्षाओं के नतीजे (UP Board 10th, 12th Result) घोषित किए गए. वहीं, बांदा की रहने वाली छात्रा सुरभि सविता ने इंटर की परीक्षा में 96.4% अंक लाकर डिस्ट्रिक्ट टॉप और प्रदेश में 8 वां स्थान हासिल की है. 

ये भी पढ़ें- UPMSP UP Board Result 2024: आज जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट, aajtak.in पर मिलेगा डायेरक्ट लिंक

'यूट्यूब से क्लियर किए डाउट'

सुरभि सविता ने 'आजतक' से खास बातचीत में बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं टॉप करूंगी. जैसे पता कि उसने टॉप किया है, उसके खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसने रोते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि यह भी सही है कि मैंने समय देखरकर पढ़ाई नहीं की. जब तक मन किया पढ़ाई की और जो चीजे समझ नहीं आती थी, उसको यूट्यूब से पढ़ती थी. दिन में कितनी पढ़ाई करें यह जरूरी नहीं है. बस मन लगाकर पढ़ना चाहिए.

Advertisement

देखें वीडियो...

'टॉप का श्रेय मम्मी-पापा और टीचरों को दी'

उसने यह भी बताया कि उसके माता पिता के अलावा चार भाई बहन हैं. माता ग्रहणी हैं. पिता प्राइवेट गाड़ी चलाते हैं. उसी से घर चलता है. मेरे पापा गाड़ी लेकर कहीं गए हैं. मेरे पास होते बहुत खुश होते और मुझे भी बहुत खुशी होती. मैं इसका श्रेय अपने मम्मी-पापा और टीचरों को देती हूं. 

'प्रिंसिपल ने बच्चियों की सफलता पर शुभकामनाएं दी'

वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल ने भी बच्चियों की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी है. टॉपर स्टूडेंट्स को माला पहचान कर उन्हें मीठा खिलाया. प्रिंसिपल ने कहा कि हम सभी टीचर बच्चों को लगातार मॉनिटरिंग करते रहते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement