DU Open Book Exam Result: कोरोना के चलते इस सत्र में भी दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने ओपन-बुक परीक्षाएं (OBE) आयोजित की थीं. इस साल मई-जून सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम कल जारी कर दिए गए हैं. जिन छात्रों ने मई और जून 2021 के दौरान OBE परीक्षा में हिस्सा लिया था वो सेमेस्टर परिणाम du.ac.in पर देख सकते हैं.
डीयू ओपन-बुक सेमेस्टर परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्रों को अपने कॉलेज के नाम, परीक्षा सत्र, रोल नंबर और जन्म तिथि आदि डिटेल भरनी होगी. परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में जारी किया गया है.
यहां डायरेक्ट रिजल्ट से चेक करें रिजल्ट
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच में डीयू ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने के खिलाफ देशभर के स्टूडेंट्स ने भारी हंगामा किया था. उनका दावा था कि महामारी की वजह से वे मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशान हैं. साथ ही, स्टूडेंट्स का यह भी कहना था कि सभी के पास अपने घरों से परीक्षा देने के लिए जरूरी संसाधन और इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. छात्रों का तर्क था कि कोरोना महामारी ने कई स्टूडेंट्स के परिवारों को भी काफी प्रभावित किया है. ऐसे में इस तरह के माहौल में परीक्षा का आयोजन कराना सही नहीं है. लेकिन भारी विरोध के बीच यूनिवर्सिटी ने एक बेहतर विकल्प के तौर पर ऑनलाइन परीक्षाओं को तरजीह दी थी.
हाल ही में मई जून सेमेस्टर की विश्वविद्यालय ने एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएससी जेनेटिक्स, बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री, बीएससी एनालिटिकल केमिस्ट्री, बीएससी ऑनर्स बायोलॉजिकल साइंसेज, बीएससी ऑनर्स जियोलॉजी और बीएससी एप्लाइड लाइफ साइंसेज विद एग्रोकेमिकल्स प्रोग्राम्स की परीक्षा आयोजित की थी. इन्हीं के रिजल्ट जारी किए गए हैं.
बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक जून 2021 की ओपन बुक परीक्षा (OBE) में औसतन 95 प्रतिशत छात्र उपस्थित हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत अधिक है.