कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने CET 2017 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने कॉमन एंट्रेस टेस्ट दिया था, वो KEA की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कर्नाटक CET की परीक्षा 2 और 3 मई को आयोजित हुई थी. CET के जरिए छात्र आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी, नैचुरोपैथी, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और फार्म साइंस के क्षेत्र में दाखिला ले सकते हैं. अब KEA सरकारी और सरकारी कोटा सीट वाले छात्रों के लिए काउंसिलिंग सत्र आयोजित करेगा.
मेडिकल और डेंटल कोर्स में ऐडमिशन के लिए छात्रों को NEET की परीक्षा देनी होगी और आर्किटेक्चर के कोर्स में दाखिले के लिए छात्रों को NATA की परीक्षा देनी होगी.
ऐसे देखें रिजल्ट
•KEA की ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं
•Karnataka CET Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
•खली जगह पर संबंधित जानकारी दें.
•रिजल्ट डाउनलोड करें.इसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.