scorecardresearch
 

ICSE 12वीं की परीक्षा में गाजियाबाद की रूपल बनीं दिल्ली-NCR की टॉपर

ICSE 12वीं की परीक्षा में 99 फीसदी अंक हासिल कर रूपल गोयल दिल्ली-एनसीआर की टॉपर बन गई हैं. वहीं मेरठ के यशवर्धन तोमर ने 99 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं की परीक्षा में बाजी मारी है.

Advertisement
X
हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों  ने मारी बाजी
हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी

ICSE 12वीं की परीक्षा में 99 फीसदी अंक हासिल कर रूपल गोयल दिल्ली-एनसीआर की टॉपर बन गई हैं. वहीं मेरठ के यशवर्धन तोमर ने 99 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं की परीक्षा में बाजी मारी है.

Advertisement

भारतीय स्कूल प्रमाणन परीक्षा परिषद (आईसीएसई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गेरी अराथून ने नतीजे घोषित करते हुए सोमवार को कहा, 'गाजियाबाद के होली चाइल्ड स्कूल की रूपल गोयल ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा 2015 में पहला स्थान हासिल किया है.'

गुड़गांव के श्री राम स्कूल के आदित्य मारू, चैतन्य गुप्ता और मेरठ के सेंट मैरी अकैडमी के सान्याम गुप्ताने बारहवीं की परीक्षा में 98.25 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.

ICSE 10वीं की परीक्षा में मेरठ के यशवर्धन तोमर टॉपर
मेरठ छावनी के सेंट मैरी एकैडमी के यशवर्धन तोमर ने आईसीएसई (दसवीं कक्षा) परीक्षा में 99 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है. यह स्कूल दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ही आता है.

लड़कियों ने मारी बाजी
बारहवीं कक्षा की परीक्षा में इस साल दिल्ली-NCR में कुल 1793 छात्र शामिल हुए थे और कुल 97.27 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया. परीक्षा में जहां 97.65 छात्राएं सफल रहीं, वहीं 96.88 छात्र उत्तीर्ण हुए.

Advertisement

वहीं, आईसीएसई (दसवीं कक्षा) परीक्षा में 3790 छात्र शामिल हुए और कुल उत्तीर्णता प्रतिशत 98.50 रहा. यहां भी लड़कियों की परफॉर्मेंस लड़कों से बेहतर रही. 10वीं की परीक्षा में 99.14 फीसदी लड़कियां और 97.94 फीसदी लड़के पास किए.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement