scorecardresearch
 

Goa Board HSSC Result 2025: 90.64% रहा गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ये रहा Direct Link

Goa Board GBSHSE HSSC 12th Result 2025 Declared: इस साल कुल 17686 छात्र-छात्राओं ने गोवा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें आर्ट्स स्ट्रीम के 4068, कॉमर्स स्ट्रीम में 5085, साइंस स्ट्रीम में 6086 और वोकेशनल स्ट्रीम में 2447 स्टूडेंट्स शामिल थे.

Advertisement
X
Goa Board 12th HSSC Result 2025 Out
Goa Board 12th HSSC Result 2025 Out

Goa Board GBSHSE HSSC 12th Result 2025 Declared: गोवा एचएसएससी 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने 12वीं बोर्ड वार्षिक परीक्षा का परिणाम 27 मार्च 2025 शाम 5 बजे बोर्ड कार्यालय, पोरवोरिम गोवा के कॉन्फ्रेंस हॉल, दूसरी मंजिल में घोषित किया. गोवा बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं.

Advertisement

इस साल गोवा बोर्ड HSSC परीक्षा में 90.64 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है. गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजों में 88.69 प्रतिशत लड़के और 92.42 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं.

इस साल कुल 17686 छात्र-छात्राओं ने गोवा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें आर्ट्स स्ट्रीम के 4068 (1241 लड़के-2827 लड़कियां), कॉमर्स स्ट्रीम में 5085 (2814 लड़के-2271 लड़कियां), साइंस स्ट्रीम में 6086 (2660 लड़के- 3426 लड़कियां) और वोकेशनल स्ट्रीम में 2447 (1747 लड़के-700 लड़कियां) स्टूडेंट्स शामिल थे.

गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कहां चेक करें?
गोवा बोर्ड एचएसएससी परीक्षा 10 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा पूरे राज्य के 20 परीक्षा केंद्रों पर हुई. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gbshse.in और http://results.gbshsegoa.net/#/ पर उपलब्ध है. हालांकि कॉन्सिलेटेड रिजल्ट शीट https://service1.gbshse.in पर 29 मार्च तक उपलब्ध रहेगी. मार्कशीट एक्सेस और डाउनलोड करने के बाद, स्कूल छात्रों को मार्कशीट वितरित करेंगे, जिससे वे सत्यापन और भविष्य की शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अपने आधिकारिक रिकॉर्ड रख सकेंगे.

Advertisement

कैसे चेक करें 12वीं बोर्ड रिजल्ट?
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

गोवा बोर्ड परिणाम 2025 कहां मिलेगी मार्कशीट?
बारदेज, तिस्वाड़ी, पेरनेम, बिचोलिम, सत्तारी, पोंडा और धारबंदोरा तालुका के स्कूल पोरवोरिम, बारदेज, गोवा में बोर्ड के कार्यालय से गोवा बोर्ड HSSC 2025 मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. इसी तरह कैनाकोना, क्यूपेम, संगुएम, साल्सेटे और मोरमुगाओ में स्थित स्कूलों को अपनी मार्कशीट लोयोला हाई स्कूल, मडगांव, साल्सेटे, गोवा से प्राप्त करने होगी.

बता दें कि पिछले साल फरवरी 2025 में, कुल 17,511 स्टूडेंट्स ने गोवा बोर्ड एचएसएससी परीक्षा दी थी, जिनका ओवरऑल पास प्रतिशत 84.99% रहा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement