scorecardresearch
 

Goa Board results 2014: 10वीं के नतीजे आए

गोवा बोर्ड एसएससी कक्षा 10वीं ( Goa Board SSC Class 10 results 2014 ) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन, आईवीआरएस और मोबाइल एसएमएस के जरिए देख सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट देखने वालों छात्र www.goaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X

गोवा बोर्ड एसएससी कक्षा 10वीं ( Goa Board SSC Class 10 results 2014 ) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन, आईवीआरएस और मोबाइल एसएमएस के जरिए देख सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट देखने वालों छात्र www.goaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

रिजल्ट देखने के लिए छात्र अपने साथ एग्जामिनेशन सीट नंबर जरूर रखें. रिजल्ट बुकलेट भी गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

2013 के पैटर्न की तरह की इस बार भी छात्रों का रिजल्ट ग्रेड और मार्क्स दोनों में उपलब्ध होगा. छात्र अपना पासिंग सर्टिफिकेट निर्धारित सेंटर से 26 मई को सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं. प्राइवेट कैंडिडेट अपना पासिंग सर्टिफिकेट और मार्क्स की स्टेटमैंट बोर्ड के ऑफिस Alto Betim Bardez से ले सकते हैं.

परीक्षा 1 मार्च, 2014 से 15 मार्च, 2014 तक चली थी. और इसमें 20,000 छात्र पंजीकृत थे. पिछले साल 10वीं के छात्रों का पासिंग परसेंटेज 83 था जो कि 2012 की तुलना में बेहतर था.

Advertisement
Advertisement