scorecardresearch
 
Advertisement

Goa Board SSC Result 2022 LIVE Updates: GBSHSE 10वीं के रिजल्‍ट जारी, यहां कर सकते हैं चेक

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 01 जून 2022, 6:22 PM IST

GBSHSE Goa Board SSC 10th Result 2022 LIVE Updates: गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्‍ट आज शाम 5:30 बजे घोषित कर दिया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष भागीरथ जी. शेट्टी, शिक्षा निदेशालय, पोरवोरिम गोवा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पास प्रतिशत, मेरिट लिस्‍ट, और रिजल्‍ट की घोषणा की है.

Goa SSC Result 2022 LIVE: Goa SSC Result 2022 LIVE:

GBSHSE Goa Board SSC 10th Result 2022 LIVE Updates: गोवा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, GBSHSE ने आज 01 जून को माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC), कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्‍ट आज शाम 5:30 बजे घोषित किए गए हैं. बोर्ड के अध्यक्ष भागीरथ जी. शेट्टी, शिक्षा निदेशालय, पोरवोरिम गोवा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पास प्रतिशत, मेरिट लिस्‍ट, और रिजल्‍ट की घोषणा की है.

GBSHSE SSC 2022 रिजल्‍ट की घोषणा के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर इसे डाउनलोड करने का लिंक लाइव हो गया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर सकते हैं और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्‍ट से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए उम्‍मीदवार हमारे साथ बने रहें.

6:22 PM (2 वर्ष पहले)

Goa Board SSC Result 2022 LIVE Updates: रिजल्‍ट घोषित, इतने प्रतिशत हुए पास

Posted by :- Raviraj Verma

गोवा बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

5:27 PM (2 वर्ष पहले)

Goa Board SSC Result 2022 LIVE Updates: वेबसाइट क्रैश, ऐसे मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

हेवी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट अभी अनरिस्‍पांसिव हो गई है. छात्र कुछ ही देर में अपना रिजल्‍ट देख पाएंगे. सलाह है कि छात्र धैर्य न खोएं और वेबसाइट को रीफ्रेश करते हैं.

5:11 PM (2 वर्ष पहले)

Goa Board SSC Result 2022 LIVE Updates: कुछ ही देर में रिलीज़ होंगे बोर्ड रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

गोवा बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं. परीक्षा में शामिल उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे रिजल्‍ट के संबंध में कोई भी अपडेट आजतक पर चेक करें.

4:42 PM (2 वर्ष पहले)

Goa Board SSC Result 2022 LIVE Updates: कहां चेक कर पाएंगे मार्कशीट

Posted by :- Raviraj Verma

गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्‍ट की घोषणा आज शाम की जानी है. बता दें कि रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर रिलीज़ किए जाएंगे.

Advertisement
4:24 PM (2 वर्ष पहले)

Goa Board SSC Result 2022 LIVE Updates: आज शाम जारी होने हैं रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट आज जारी होने हैं. जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट शाम 5:30 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे. स्‍टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement