गोवा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली है. परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.
पास होने वाले स्टूडेंट्स का कुल प्रतिशत 90.93 रहा जिसमें 91.56 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं. वहीं लड़कों का प्रतिशत 90.30 रहा. गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड ने दोपहर में रिजल्ट जारी किया.
बोर्ड के चेयरमैन जे. रेबेलो ने यहां पोरवोरिम में बोर्ड के भवन में इन परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए संवाददाताओं को बताया कि कुल मिलाकर 10वीं परीक्षा में 90.93 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल रहे. विभिन्न केन्द्रों के जरिए कुल मिलाकर 19,867 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे.