scorecardresearch
 

GSEB 10th Result 2021: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 100 फीसदी छात्र हुए पास

GSEB 10th Result: गुजरात बोर्ड के आज  यानी 30 जून को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. कोरोना संकट के बीच 8 लाख 57 हज़ार छात्रों को मास प्रमोशन दिया गया है. जिसकी वजह से 100 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

Advertisement
X
Gujarat Board 10th Result, gseb.org ssc result 2021
Gujarat Board 10th Result, gseb.org ssc result 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात बोर्ड 10वीं के सभी छात्र हुए पास
  • 10वीं के छात्रों को दिया गया मास प्रमोशन

GSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2021 Declared: गुजरात बोर्ड के आज  यानी 30 जून को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल सभी छात्रों को पास किया गया है, यानी रिजल्ट 100 फीसदी रहा है. दरअसल, कोरोना संकट के बीच 8 लाख 57 हज़ार छात्रों को मास प्रमोशन दिया गया है.

Advertisement

गुजरात शिक्षा बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया है. स्कूलों को लॉगिन करके वेबसाइट से रिजल्ट (Gujarat SSC Result 2021) डाउनलोड करके छात्रों को देना होगा. गुजरात बोर्ड के इतिहास में ये पहली बार है कि कक्षा 10वीं के नतीजे 100 प्रतिशत रहे हैं. 

गुजरात बोर्ड ने इस साल 10वीं के सभी छात्रों को मास प्रमोशन दिया है. गुजरात बोर्ड के 10वीं कक्षा के 8.57 लाख छात्र पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल 3.76 लाख अधिक छात्र पास हुए हैं. जिसमें 17 हज़ार छात्रों को A-1 ग्रेड मिला है. बता दें कि इस साल गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं के 8.57 छात्रों में से 4,90,472 लड़के जबकि 3,66,722 लड़कियां शामिल हैं.

कितने छात्रों को मिला कौन सा ग्रेड 
A1- 17,186
A2- 57,352
B1- 1,00,973
B2- 1,50,432
C1- 1,85,266
C2- 1,72,253
D-  1,73,372

Advertisement

बता दें कि गुजरात बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था और राज्य बोर्ड द्वारा विकसित मानदंड के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया गया है. इस साल मास प्रमोशन में 10वीं के रिजल्ट 9वीं कक्षा के दोनों सेमेस्टर और 10वीं कक्षा के सेमेस्टर एक के नतीजे के आधार पर रिजल्ट तैयार किए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement