Gujarat Board 12th Commerce Stream Result 2021: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट (GSEB Commerce Result 2021) जारी कर दिया है. कोरोना महामारी के कारण रद्द की गईं परीक्षाओं के बाद ये रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किए गए हैं. गुजरात एजुकेशन बोर्ड के मुताबिक छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 'डी ग्रेड' प्राप्त करना जरूरी है.
कहां मिलेगी मार्कशीट
ई1 और ई2 ग्रेड पाने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देना होगा. छात्रों को स्कूल से ही मार्कशीट उपलब्ध करवाई जाएगी. छात्रों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर स्कूल की तरफ से रिजल्ट भेजा जाएगा. 17 जुलाई, 2021 को ही गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर चुका है. साइंस स्ट्रीम में गुजरात बोर्ड के 3245 छात्रों ने A1 ग्रेड हासिल किया था. वहीं, 24,757 छात्र B1 ग्रेड और 26,831 छात्र B2 ग्रेड से पास हुए थे.
कोरोना संकट की गंभीरता को देखते हुए गुजरात सरकार ने 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था. गुजरात बोर्ड द्वारा यह फैसला 2 जून 2021 को लिया गया था. उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की थी.