Gujarat Board 12th Result Declared Highlights: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GHSSB) कक्षा 12वीं परिणाम 2024 घोषित कर दियाहै. गुजरात बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार आज 9 बजे खत्म हो गया है. बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स, तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया है. छात्र गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इस साल साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 82.45% रहा है.
Gujarat 12th Board Result 2024: यहां देखें बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, गुजरात बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना सीट नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: गुजरात 12वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
इस साल 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले एक हजार 34 छात्र हैं, जिनको A1 ग्रेड मिला है. 90 से 80 प्रतिशत के बीच अंक लाने वाले 8 हजार 983 स्टूडेंट्स हैं, जिनको A2 ग्रेड मिला है.
साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत- 82.35 %
साइंस स्ट्रीम में लड़कों का पास प्रतिशत- 83.53
12वीं साइंस का एग्जाम 1,11,132 स्टूडेंट्स ने दिया था, जिनमें से 91,635 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. A1 ग्रेड में 1,034 स्टूडेंट्स शामिल हैं.
अगर परीक्षार्थियों की बात करें तो 12वीं कक्षा के विज्ञान स्ट्रीम में एक लाख से अधिक छात्र और 12वीं कक्षा के सामान्य स्ट्रीम में 3.50 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे.
गुजरात 12वीं रिजल्ट 2024 में, ग्रुप ए में 510 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 990 उम्मीदवारों को ग्रुप बी में रखा गया.
इस साल गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन मोरबी जिले का रहा है. इस साल 12वीं जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट 91.93 प्रतिशत रहा है. जबकि साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 82.45 प्रतिशत रहा हैं. छोटाउदेपुर जिले के बोडेली का रिजल्ट सबसे कम रहा है. बोडेली में 47.98 फीसदी रिजल्ट है. पिछले साल लिमखेड़ा का रिजल्ट सबसे कम यानी कि 22 प्रतिशत था.
जीएसईबी एचएससी सामान्य स्ट्रीम में, 3,78,268 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 3,47,738 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है.
इस साल साइंस स्ट्रीम में लड़कों ने लड़कियों से मामूली अंतर से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 82.35 % रहा है, जबकि लड़कों ने 83.53 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
स्टेप 1: अपने फ़ोन में व्हाएट्सएप खोलें.
स्टेप 2: एक टेक्स्ट मैसेज में GJ12SSeat_Number भेजें.
स्टेप 3: मैसेज को 6357300971 पर भेजें.
स्टेप 4: कुछ देर बाद आपको अपना रिजल्ट एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएगा.
गुजरात कक्षा 12 की जनरल स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 91.93 प्रतिशत रहा है, जो कि पिछले साल से काफी बेहतर है. साल 2023 मे जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट 73.27 प्रतिशत रहा था.
कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 82.45 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जो कि पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. साल 2023 में साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 65.58 प्रतिशत रहा था.
गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://www.gseb.org/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपना सीट नंबर दर्ज करना होगा. जिसके बाद कैप्चा दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करने से मार्कशीट खुलकर सामने आ जाएगी.
गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो चुका है.
स्टेप 1: गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, गुजरात बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना सीट नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: गुजरात 12वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी होने में 15 मिनट का समय बचा है.
बोर्ड ने जानकारी दी है कि स्टूडेंट्स को मार्कशीट समेत सर्टिफिकेट पाने के लिए इंतजार करना रहेगा. बोर्ड द्वारा जल्द ही मार्कशीट समेत सर्टिफिकेट स्कूल को भेजे जाएंगे, जिसकी तारीख जल्द ही घोषित होगी. वेबसाइट पर जारी होने वाली मार्कशीट प्रोविजनल होगी. छात्रों को ऑरिजनल मार्कशीट अपने स्कूल से प्राप्त करनी होगी.
इस परीक्षा का शेड्यूल बोर्ड अलग से जारी करेगा. अगर छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई करते हैं तो इस परीक्षा का रिजल्ट आने तक उनकी मार्कशीट होल्ड की जाएगी. कंपार्टमेंट एग्जाम में भी अगर कोई छात्र फेल हो जाता है तो उसे फेल मार्कशीट ही प्राप्त होगा. अगर आप अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है तब भी कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अनुमान है कि यह परीक्षा जुलाई में आयोजित की जा सकती है.
इस परीक्षा में जो छात्र एक-दो विषय में फेल हो गए हैं या किसी विषय में अपने अंक सुधारना चाहते हैं तो कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कंपार्टमेंट एग्जाम देने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर आवेदन करना होगा.
गुजरात बोर्ड 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में एक लाख से अधिक और 12वीं सामान्य संकाय में 3.50 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.
गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी होने में एक घंटे का समय बाकी है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है, उन्हें अपने परिणामों का कुछ देर इंतजार और करना होगा.
एचएससी विज्ञान के छात्र जून/जुलाई में होने वाली कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. जिस परीक्षा का परिणाम बेहतर होगा वही मान्य होगा. अपने अंक सुधारने के लिए छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
A1 ग्रेड - 90% से ज्यादा अंक लाने पर
A2 ग्रेड - 90% से 80% तक अंक लाने पर
B1 ग्रेड - 80% से 71% अंक लाने पर
B2 ग्रेड - 70% से 61% अंक लाने पर
2023 - 83.22%
2022 - 72.02%
2021 – 100%
2020 – 71.34%
2019 – 71.9%
(2021 માં કોવિડ-19ને કારણે પરીક્ષાઓ યોજાઈ નથી)
गुजरात बोर्ड में पिछले साल (2023) 4,77,392 छात्रों ने इम्तिहान दिए थे, जिसमें से 3,49,792 छात्रों ने परीक्षा पास की था. कुल रिजल्ट 73.27 प्रतिशत रहा है. पिछले साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था. लडकियों का नतीजा जहां 80.39 प्रतिशत रहा था, तो वहीं लडकों का नतीजा 67.09 प्रतिशत रहा था.
चरण 1: digilocker.gov.in पर जाएं.
चरण 2: रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और 'जारी रखें' बटन दबाएं.
चरण 4: अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड को दर्ज करें.
चरण 5: डिजिलॉकर ऐप में रजिस्टर करने के लिए अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड सेट करें.य भविष्य में लॉगिन के लिए, अपना डिजिलॉकर उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड अपने पास सेव करके रखें.
चरण 6: अब, अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
चरण 7: उपलब्ध पंजीकरण विकल्पों में से चुनें.
चरण 8: अपने नाम और पासवर्ड के साथ डिजीलॉकर में लॉग इन करें.
चरण 9: गुजरात बोर्ड परिणाम के लिए लिंक खोलें.
चरण 10: आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
चरण 11: स्क्रीन पर आपकी मार्कशीट आ जाएगा.
स्टेप 1: अपने फ़ोन में व्हाएट्सएप खोलें.
स्टेप 2: एक टेक्स्ट मैसेज में GJ12SSeat_Number भेजें.
स्टेप 3: मैसेज को 6357300971 पर भेजें.
स्टेप 4: कुछ देर बाद आपको अपना रिजल्ट एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएगा.
बोर्ड के अनुसार, सुबह 9 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इसके बाद सभी छात्र एक साथ वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक करने जाएंगे. हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट डाउन हो सकती है. अगर आपके साथ ऐसा हो तो घबराएं नहीं क्योंकि रिजल्ट चेक करने का दूसरा तरीका भी है. बोर्ड ने जानकारी दी है कि वेबसाइट के अलावा गुजरात बोर्ड के छात्र व्हाएट्सएप पर भी अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. इसके लिए 6357300971 व्हाएट्सएप नंबर पर अपना सीट नंबर भेजकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट हांसिल कर सकेंगे. इस नंबर को अपने फोन में सेव करके रख लें.
चरण 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट - gseb.org पर जाएं.
चरण 2: इसके बाद जीएसईबी एचएससी (कक्षा 12) परिणाम 2024 लिंक का चयन करें.
चरण 3: सीट नंबर दर्ज करने के बाद सब्मिट करें. यहां आप
चरण 4: आपका जीएसईबी परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
गुजरात बोर्ड 12वीं के छात्रों का अपना परिणाम चेक करने के लिए सीट नंबर की जरूरत होगी. मार्कशीट चेक करने से पहले छात्रों को वेबसाइट पर जाकर अपना सीट नंबर दर्ज करना होगा.
गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर घोषित किए जाएंगे. इस वेबसाइट पर 9 बजे के बाद लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GHSSB) कक्षा 12वीं 2024 का परिणाम आज सुबह 9 बजे घोषित करने जा रहा है.