scorecardresearch
 

Gujarat Board 12th Result 2024: Whatsapp पर मिलेगा गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, वेबसाइट डाउन हुई तो अपना सकते हैं ये तरीका

How to check Gujarat board result on whatsapp: गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे सुबह 9 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे. ऐसे में अगर वेबसाइट डाउन हो जाती है तो स्टूडेंट्स व्हाट्सऐप या डिजिलॉकर पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे.

Advertisement
X
Gujarat Board 12th result 2024 on whatsapp
Gujarat Board 12th result 2024 on whatsapp

Gujarat Board 12th Result 2024: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GHSSB) आज (09 मई) सुबह 9 बजे 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा करने जा रहा है. बोर्ड की तरफ से साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इस साल चार लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने गुजरात बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी है. इस सभी छात्रों का परिणाम www.gdeb.org पर जारी किया जाएगा. 

Advertisement

बोर्ड के अनुसार, सुबह 9 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इसके बाद सभी छात्र एक साथ वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक करने जाएंगे. हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट डाउन हो सकती है. अगर आपके साथ ऐसा हो तो घबराएं नहीं, क्योंकि रिजल्ट चेक करने का दूसरा तरीका भी है.

बोर्ड ने जानकारी दी है कि वेबसाइट के अलावा गुजरात बोर्ड के छात्र व्हाट्सऐप पर भी अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे.  इसके लिए 6357300971 व्हाएट्सएप नंबर पर अपना सीट नंबर भेजकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट हांसिल कर सकेंगे. इस नंबर को अपने फोन में सेव करके रख लें. वहीं, तीसरा ऑप्शन डिजिलॉकर भी है, इसके ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन करके स्टूडेंट्स अपना मार्कशीट चेक कर सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे.

How to check Gujarat Board Result on Whatsapp

Advertisement

स्टेप 1: अपने फ़ोन में व्हाएट्सएप खोलें.

स्टेप 2: एक टेक्स्ट मैसेज में GJ12SSeat_Number भेजें.

स्टेप 3: मैसेज को 6357300971 पर भेजें.

स्टेप 4: कुछ देर बाद आपको अपना रिजल्ट एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएगा.

How to check Gujarat board result on digilocker

चरण 1: digilocker.gov.in पर जाएं.

चरण 2: रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और 'जारी रखें' बटन दबाएं.

चरण 4: अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड को दर्ज करें.

चरण 5: डिजिलॉकर ऐप में रजिस्टर करने के लिए अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड सेट करें.य भविष्य में लॉगिन के लिए, अपना डिजिलॉकर उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड अपने पास सेव करके रखें.

चरण 6: अब, अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.

चरण 7: उपलब्ध पंजीकरण विकल्पों में से चुनें.

चरण 8: अपने नाम और पासवर्ड के साथ डिजीलॉकर में लॉग इन करें.

चरण 9: गुजरात बोर्ड परिणाम के लिए लिंक खोलें.

चरण 10: आवश्यक जानकारी दर्ज करें.

चरण 11: स्क्रीन पर आपकी मार्कशीट आ जाएगा.

गुजरात बोर्ड में पिछले साल (2023) 4,77,392 छात्रों ने इम्तिहान दिए थे, जिसमें से 3,49,792 छात्रों ने परीक्षा पास की था. कुल रिजल्‍ट 73.27 प्रतिशत रहा है. पिछले साल लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा था. लडकियों का नतीजा जहां 80.39 प्रतिशत रहा था, तो वहीं लडकों का नतीजा 67.09 प्रतिशत रहा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement