गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षण बोर्ड ने शनिवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gseb.org/ से चेक कर सकते हैं.
गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा 13 मार्च को शुरू हुई थी. करीब 5 लाख 8 हजार छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था.
बोर्ड हर साल मेन और सप्लीमेंटरी एग्जामिनेशन मार्च और अक्टूबर माह में आयोजित करता है. तीन भाषाओं - गुजराती, हिन्दी व अंग्रेजी में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित होती हैं. इस बार परीक्षा 158 केंद्रों पर आयोजित की गई जिसमें 186 विषय कवर किए गए.