scorecardresearch
 

GUJCET Result 2021 Declared: गुजरात CET रिजल्‍ट जारी, डायरेक्‍ट लिंक से करें चेक

GUJCET Result 2021 @result.gseb.org: GUJCET रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र gsebeservice.com पर भी विजिट कर सकते हैं. रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए बताई गई वेबसाइट पर जाएं, रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्‍स के साथ लॉगिन करें.

Advertisement
X
GUJCET Result 2021:
GUJCET Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी है
  • बोर्ड फाइनल आंसर की भी जारी करने वाला है

GUJCET Result 2021 @result.gseb.org: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET 2021) का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट result.gseb.org पर जारी कर दिया गया है. गुजरात CET, राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग और फार्मेसी प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट चेक करें. इससे पहले, GSHSEB ने एग्‍जाम की प्रोविजनल आंसर की भी जारी की थी और छात्रों को उस पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया था.

Advertisement

परीक्षा के लिए कुल 1,17,932 उम्‍मीदवार रजिस्‍टर्ड थे. इनमें से 1,13,202 उम्‍मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए जबकि 4,730 कैंडिडेट्स एग्‍जाम में शामिल नहीं हुए. 46,013 कैंडिडेट ग्रुप A के लिए, 66,909 ग्रुप B के लिए और 280 ग्रुप C और B दोनों के लिए उपस्थित हुए थे. जारी रिजल्‍ट के अनुसार, ग्रुप A में 474 छात्रों ने में 99 से ऊपर और ग्रुप B में 678 छात्रों ने 99 से ऊपर स्कोर किया है.

GUJCET रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र gsebeservice.com पर भी विजिट कर सकते हैं. रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए बताई गई वेबसाइट पर जाएं, रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्‍स के साथ लॉगिन करें. रिजल्‍ट के साथ काउंसलिंग की डिटेल्‍स भी जारी कर दी गई हैं. बोर्ड अब फाइनल आंसर की भी जल्‍द जारी करेगा.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement