scorecardresearch
 

Haryana board ने जारी किया 10वीं का रिवाइज्ड रिजल्ट

Haryana board ने कुछ फेरबदल के साथ 10वीं का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है. हरियाणा बोर्ड का रिवाइज्ड रिजल्ट ऑफिश‍ियल वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं.

Advertisement
X
Haryana board revised class 10th result
Haryana board revised class 10th result

Advertisement

Haryana board ने कुछ फेरबदल के साथ 10वीं का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है. हरियाणा बोर्ड का रिवाइज्ड रिजल्ट ऑफिश‍ियल वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं.

सोमवार शाम को जारी होने वाले 10वीं के रिजल्ट में भिडदाना गांव की रहने वाली मोनिका रानी को प्रथम स्थान पर बताया गया था. उन्होंने 500 में 493 अंक हासिल किए हैं.

Haryana 10th board: रिजल्ट घोषित, bseh.org.in पर करें चेक

लेकिन रिजल्ट जारी करने के कुछ घंटों के बाद ही Haryana Education Board को रिवाइल्ट रिजल्ट जारी करना पड़ा. दरअसल, सिरसा जिले के युधवीर सिंह ने 500 अंकों में 499 अंक हासिल किए हैं, जो मानिका रानी से ज्यादा हैं. लिहाजा हरियाणा बोर्ड को रिजल्ट की रिवाइज्ड सूची जारी करनी पड़ी.

पहली सूची में तीसरे स्थान पर 490 अंकों के साथ शशि करवास्रा का नाम था, जो एक ड्राइवर की बेटी हैं. लेकिन रिवाइज्ड लिस्ट में उनका नाम भी तीसरे स्थान पर नहीं है.

Advertisement

Punjab Board Class 10th Result आज होगा जारी, यहां देखें

HT में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार हालांकि मोनिका जो भविष्य में न्यूरोलॉलिस्ट बनना चाहती हैं, इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. लेकिन उनके पिता हेत राम अपनी निराशा को दबा नहीं सके और कहा कि उन्होंने हमारे साथ मजाक किया है. हेत राम एक किसान हैं.

तमिलनाडु में 10वीं के नतीजे घोषित, यहां करें चेक

दूसरी ओर युधवीर के पिता जसबीर सिंह बेहद खुश हैं और कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है. लेकिन हमें उस लड़की के लिए भी बुरा लग रहा है, जिसे बिना किसी गलती के इस निराशा का सामना करना पड़ रहा है. जसबीर सिंह कृषि विज्ञानी है.

Advertisement
Advertisement