HBSE BSEH Result, Haryana Board 12th Result 2022 Out Updates: हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 का इंतजार आज, 15 जून 2022 को खत्म हो गया है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने बुधवार दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया. यह आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर शाम 5 बजे से ही उपलब्ध होगा जिसके बाद छात्र बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना स्कारकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. डिजिटल मार्कशीट (Haryana Board 12th Marksheet 2022) डाउनललोड करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
कैसा रहा हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
कुल पास प्रतिशत - 87.08%
उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या: 2,45,685
पास हुए छात्रों की संख्या: 2,13,949
लड़कियों का पास प्रतिशत - 90.5%
लड़कों का कुल पास प्रतिशत 83.96%
HARYANA BOARD 12TH CLASS RESULT DECLAIRED on Official Website https://t.co/YQjmOabMSx pic.twitter.com/alWbwLAJpk
— BSEH Official (@edubseh) June 15, 2022
BSEH Haryana 12th Result 2022: Websites to Check
ये हैं टॉप थ्री टॉपर लड़कियां
हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. तीनों टॉपर्स लड़कियां रही हैं.
टॉपर 1: केसीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की काजल ने 498 मार्क्स के साथ टॉप किया.
टॉपर 2: मुस्कान (एसडी गर्ज कॉलेज) और शाक्षी साक्षी (बाना श्रवणनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 496 अंक)
टॉपर 3: श्रुति (टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल), पूनम (बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 495 अंक)
Haryana Board 12th Result 2022 Direct link: यहां मिलेगा
हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने वीडियो के जरिए दी ये जरूरी सूचना
ग्रामीण पास प्रतिशत: 87.71
शहरी पास प्रतिशत: 85.96%
कुल उपस्थित छात्र: 2.45 लाख छात्र
कुल उत्तीर्ण छात्र: 2.13 लाख पास
कंपार्टमेंट श्रेणी के तहत कुल छात्र: 23,604
लड़कियों का पास प्रतिशत - 90.5%
लड़कों का कुल पास प्रतिशत 83.96%
हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. तीनों टॉपर्स लड़कियां रही हैं.
टॉपर 1: केसीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की काजल ने 498 मार्क्स के साथ टॉप किया.
टॉपर 2: मुस्कान (एसडी गर्ज कॉलेज) और शाक्षी साक्षी (बाना श्रवणनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 496 अंक)
टॉपर 3: श्रुति (टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल), पूनम (बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 495 अंक)
हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट का लिंक कुछ ही देर में एक्टिव होने वाला है. इससे पहले साइट डाउन हो गई है. छात्र घबराए नहीं, थोड़ा इंतजार करें फिर ट्राई करें.
हरियाणा बोर्ड 12वीं परिणाम 2022 आज, 15 जून को जारी कर दिया है. इस साल 12वीं का पासिंग परेसेंटेज 87.08% रहा है. हालांकि छात्रों के लिए रिजल्ट का लिंक 05 बजे से एक्टिव कर दिया जाएगा.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड तैयार रखें. हरियाणा बोर्ड एचबीएसई किसी भी समय 12वीं रिजल्ट का डायेक्ट लिंक किसी भी समय एक्टिव कर सकता है.
स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'BSEH 12th result 2022 link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
इस साल राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 6,68,000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया जिसमें 3,68,000 छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जबकि 2,90,000 छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.
हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज जारी होंगे, यह तय है लेकिन किस टाइम जारी जाएंगे इसका पुष्टि अभी नहीं की गई है. BSEH Chairman Jagbir Singh ने बताया कि हरियाणा बोर्ड BSEH 12th Result 2022 आज घोषित कर दिए जाएंगे, रिजल्ट टाइम को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.
बीएसईएच 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम हर एक पेपर और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक चाहिए. जो छात्र पासिंग मार्क्स प्राप्त नहीं सकेंगे, उन्हें बाद में होने वाली 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. अगर तीन पेपर में कम नंबर आते हैं तो छात्रों को अगले साल फिर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठना होगा.
हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12वीं की मार्कशीट पर छात्रों का नाम, माता-पिता का नाम, स्कूल की डिटेल्स, बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, प्रत्येक विषय में अंक, कुल मार्क्स आदि की डिटेल्स लिखे होंगी.
स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'BSEH 12th result 2022 link' (रिजल्ट जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करने के बाद आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
इस साल हरियाणा बोर्ड BSEH 12वीं परीक्षा के लिए लगभग 2,90,000 छात्रों रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन 2.5 लाख छात्र ही बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे. इन सभी छात्रों को अपने रिजल्ट का बेस्ब्री से इंतजार है जो जल्द खत्म होने वाला है.