
हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुका है. डीसी कांगड़ा और स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ बोर्ड सचिव डॉ विशाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए लगभग 85 हजार स्टूडेंट्स के नतीजे जारी किए. इस साल 73.76 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की है, जो पिछले साल के मुकाबले (पिछले वर्ष 79.74 प्रतिशत था) कम है.
स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक (HP Board 12th Result Direct Link) एक्टिव कर दिया गया है, जहां छात्र अपने रोल नंबर की मदद से ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
HP Board 12th Result Direct Link

aajtak.in पर ऐसे चेक करें एचपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'हिमाचल प्रदेश बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
हिमाचल 12वीं बोर्ड साइंस स्ट्रीम टॉपर्स लिस्ट
रैंक 1 कामाक्षी शर्मा: 98.89% - 494 मार्क्स (स्कूल:भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल, कांगड़ा)
रैंक 1 छाया चौहान: 98.89% - 494 मार्क्स (स्नोअर वैली पब्लिक स्कूल, कुल्लू)
रैंक 2 श्रुति शर्मा: 98.40% - 492 (एसडी, पब्लिक स्कूल, हमीरपुर)
रैंक 3 ऐंजल: 98.20% - 491 (माइनरेवा सीनियर सैकेंडरी स्कूल, घुमरविन)
रैंक 3 पीयूष ठाकुर: 98.20% - 491 (हिम ऐकेडमी पब्लिक स्कूल,हमीरपुर)
रैंक 4 पलक ठाकुर: 98.00% - 490 (एसपीएस, इंटरनेशनल स्कूल, अनंत नगर)
रैंक 4 अर्शिता: 98.00% - 490 (डीएवी, सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल)
दरअसल, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने इस साल कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च तक एक ही सुबह की शिफ्ट में आयोजित की थीं. इस साल 85000 छात्र-छात्राओं ने प्लस टू की बोर्ड परीक्षा दी थी.
HP 12th Board Result 2024 LIVE Updates: Check Here
हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट कब आएगा?
वहीं कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) की बोर्ड परीक्षा 02 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी. 12वीं क्लास का रिजल्ट आज (29 अप्रैल 2024) को जारी कर दिया गया है, जबकि 10वीं क्लास का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. हालांकि बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट जारी करने से पहले इसकी आधिकारिक पुष्टि करेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि तब तक धैर्य रखें, भ्रामक जानकारियों से बचें और किसी भी सूचना की पुष्टि के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
बता दें कि पिछले साल, कक्षा 12 का परिणाम 20 मई को जारी किया गया था और ओवरऑल प्रतिशत 79.74% रहा था. 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 1,03,928 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 83,418 छात्र पास हुए थे.