Himachal Pradesh Board 12th Result 2024 on aajtak: हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) आज (29 अप्रैल) को 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आउट करने जा रहा है. बोर्ड सूत्रों के मुताबिक़, 12वीं क्लास का रिजल्ट दोपहर 2 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किए जाने के साथ ही aajtak.in पर परिणाम चेक करने का लिंक एक्टिव हो जाएगा. जहां छात्र अपना रिजल्ट फटाफट चेक कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी. याद रखें यह छात्रों की प्रोविजनल मार्कशीट होगी, ऑरिजनल मार्कशीट छात्रों को अपने स्कूल से प्राप्त करनी होगी.
HPBOSE 12th Result 2024 on aajtak.in
हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट इस वर्ष aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं. छात्रों को सलाह है कि वे हैवी ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए अपना रिजल्ट आजतक एजुकेशन पर ही डाउनलोड करें.
aajtak.in पर ऐसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम:
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'हिमाचल प्रदेश बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
इस साल HPBOSE कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च तक एक ही सुबह की शिफ्ट में आयोजित की गई थी. वहीं कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) की बोर्ड परीक्षा 02 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी.