scorecardresearch
 

Himachal Board 12th Result 2024 Toppers: 98.80% लाकर कामाक्षी और छाया बनीं टॉपर, 12वीं में लड़कियों ने किया कमाल

Himachal Pradesh Board, HPBOSE 12th Result 2024 Toppers: हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड में 63,092 पास हुए हैं. इस साल का पास प्रतिशत 73.76 रहा है. कांगड़ा की कामाक्षी शर्मा ने 98.89 लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है.

Advertisement
X
HP Board 12th Toppers 2024 (सांकेतिक तस्वीर)
HP Board 12th Toppers 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

HPBOSE 12th Result 2024Toppers: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE), धर्मशाला ने आज (29 अप्रैल) 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 12वीं कक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत 73.76 रहा है. टॉप 10 में 41 स्टूडेंट्स शामिल हैं. सरकारी स्कूल की कुल 7 सात लड़कियों और तीन लड़कों ने मैरिट में टॉप 10 में जगह बनाई है. वहीं, प्राइवेट स्कूल से 8 लड़कों और 23 लड़कियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है.

Advertisement

Himachal Pradesh Class 12 Result 2024 Direct Link

कांगड़ा की कामाक्शी ने पाया पहला स्थान

इस परीक्षा में पहला स्थान भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल, कांगड़ा की कामाक्षी शर्मा ने पूरे राज्य में टॉप किया है. कामाक्षी साइंस स्ट्रीम में 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं. कामाक्षी के 98.90 प्रतिशत आए हैं. वहीं, स्नोअर वैली पब्लिक स्कूल कुल्लू की छाया चौहान ने भी 494 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है. इसके अलावा दूसरी रैंक हासिल करने वाली श्रुति शर्मा ने 492 अंक हासिल किए हैं.टॉप थ्री की बात करें तो तीनों जगह लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है.

रैंक टॉपर का नाम अंक स्कूल का नाम प्रतिशत
1 कामाक्षी शर्मा 494 भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल, कांगड़ा 98.80
1 छाया चौहान 494 स्नोअर वैली पब्लिक स्कूल, कुल्लू 98.80
2 श्रुति शर्मा 492 एसडी, पब्लिक स्कूल, हमीरपुर 98.40
3 ऐंजल 491 माइनरेवा सीनियर सैकेंडरी स्कूल, घुमरविन 98.20
3 पीयूष ठाकुर 491 हिम ऐकेडमी पब्लिक स्कूल,हमीरपुर 98.20
4 पलक ठाकुर 490 एसपीएस, इंटरनेशनल स्कूल, अनंत नगर 98.00
4 अर्शिता 490 डीएवी, सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल 98.00

इस साल कुल 43964 लड़कियों ने और 41575 लड़कों से 12वीं की परीक्षा दी थी. इसमें 35,552 छात्राएं और 35,773 छात्र सरकारी स्कूल के थे. वहीं, 6,023 छात्राएं और 8,191 छात्र प्राइवेट स्कूल के थे. इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98 लड़कियां और 26 लड़के अनउपस्थित रहे हैं.

Advertisement

HPBOSE 12th Result 2024 Declared: Check Updates

स्टूडेंट्स हुए पास
बोर्ड सचिव डॉ विशाल शर्मा ने कहा कि एचपी बोर्ड 12वीं कक्षा की इस परीक्षा में 85 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए और 63,092 परीक्षार्थियों को परीक्षा में पास घोषित किया गया, जिनका पास प्रतिशत 73.76 रहा. इस साल 9 हजार 103 छात्र 12वीं की परीक्षा में फेल हो गए हैं. वहीं, 13,276 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement