scorecardresearch
 
Advertisement

HPBOSE 10th Result 2024 Highlights: सभी विषय में 100%, बस इस सब्जेक्ट में कटा एक नंबर, सामने आई टॉपर रिधिमा की मार्कशीट

मृत्युंजय पुरी | धर्मशाला | 07 मई 2024, 6:03 PM IST

HPBOSE Class 10th Result 2024 Highlights: हिमाचल प्रदेश के 10वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है. बोर्ड ने सुबह 10 बजे 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट और आजतक.इन पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो चुका है.

HPBOSE 10th Result LIVE HPBOSE 10th Result LIVE

Himachal Pradesh 10th Board Result Highlights: हिमाचल प्रदेश बोर्ड आज (07 मई) कक्षा 10वीं के 92 हजार छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड सचिव विशाल शर्मा ने जानकारी दी है कि इस साल का पास प्रतिशत 74.61 प्रतिशत रहा है. रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ आजतक.इन की वेबसाइट पर भी एक्टिव हो चुका है. 10वीं के छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

HP Board 10th Result 2024 Direct Link 

HP 10th Result 2024: ऐसे डाउनलोड करें अपनी डिजिटल मार्कशीट
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होम पेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 2: होम पेज पर, Himachal Pradesh Class 10 Examination Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टे 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें. 

अपने रिजल्ट से खुश नहीं तो क्या करें?
10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद हिमाचल बोर्ड छात्रों को पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) का मौका देता है. इस सुविधा के जरिये जो छात्र अपने मार्क्स खुश नहीं है, वे री-इवैल्यूशन प्रोसेस के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. इसका शेड्यूल बोर्ड द्वारा जल्द जारी किया जाएगा. हालांकि, पुनर्मूल्यांकन के लिए वे छात्र ही आवेदन करने कर सकते हैं जिनके थ्योरी परीक्षा में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होंगे. इस प्रोसेस में छात्रों की आंसरशीट्स की दोबारा जांच की जाएगी और उसी हिसाब से नंबर अपडेट किए जाएंगे.

12:18 PM (9 महीने पहले)

HP Board 10th Result 2024 Merit List: यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

Posted by :- Pallavi Pathak
रैंक टॉपर का नाम अंक पास प्रतिशत
1 रिधिमा शर्मा 699/700 99.86
2 ऋतिका शर्मा 698/700 99.71
3 शिवम शर्मा 697/700 99.57
3 धृति तेगता 697/700 99.57
3 रुशिल सूद 697/700 99.57
11:44 AM (9 महीने पहले)

आजतक.इन पर चेक करें हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

आजतक.इन के रिजल्ट पेज पर स्टूडेंट्स तुरंत अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए बस छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी. HP Board 10th Result 2024 Direct Link 

  • यह हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं टॉपर रिधिमा शर्मा की मार्कशीट, जो आजतक.इन के रिजल्ट लिंक ने निकाली गई है.

 

Topper marksheet

11:33 AM (9 महीने पहले)

Himachal Board 10th Result 2024: टॉप 10 में 71 लड़कियां शामिल

Posted by :- Pallavi Pathak

हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है. आंकड़ों के अनुसार, टॉप टेन में 92 में से 71 छात्राएं शामिल हैं. 

11:30 AM (9 महीने पहले)

तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स

Posted by :- Pallavi Pathak

मेरिट में तीसरे स्थान पर तीन छात्र शामिल हैं. बिलासपुर के बरठीं के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र शिवम शर्मा,  शिमला के ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की छात्रा धृति टेगटा और भारतीय विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की छात्र रुशील सूद ने भी 697-697 अंक हासिल किए हैं. इन तीनों ने 99.57 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. 

Advertisement
11:25 AM (9 महीने पहले)

रिधिमा शर्मा बनीं टॉपर

Posted by :- Pallavi Pathak

हमीरपुर जिला के नादौन की सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रिद्धिमा शर्मा ने 700 में से 699 अंक लेकर प्रदेश भर में टॉप किया है. उन्होंने 99.86 अंक हासिल किए हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना कांगड़ा की छात्रा कृतिका शर्मा है, इन्होंने 700 में से 698 लाकर 99.71 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. 

11:14 AM (9 महीने पहले)

इन स्टेप्स को फॉलो कर आजतक.इन पर चेक करें हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होम पेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 2: होम पेज पर, Himachal Pradesh Class 10 Examination Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टे 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें. 

11:13 AM (9 महीने पहले)

आजतक.इन पर चेक करें 10वीं का परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र सीधा Aajtak.in की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है.

HP Board 10th Result 2024 Direct Link 

11:09 AM (9 महीने पहले)

प्राइवेट स्कूल के इतने छात्रों ने दी परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

हिमाचल बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल प्राइवेट स्कूलों के 21,733 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें 9,403 लड़कियां और 12,330 लड़के हैं. प्राइवेट स्कूल के मुकाबले सरकारी स्कूल से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है.

11:04 AM (9 महीने पहले)

सरकारी स्कूल के इतने स्टूडेंट्स से दी परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल सरकारी स्कूल के कुल 69397 स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से 35,156 लड़कियां और 34,241 लड़के हैं.

Advertisement
11:02 AM (9 महीने पहले)

इतने छात्र-छात्राओं ने दी थी 10वीं की परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

परीक्षा देने वाले कुल स्टूडेंट्स- 91130

इतनी लड़कियों ने दी परीक्षा- 44559

इतने लड़कों ने दी परीक्षा- 46571

11:00 AM (9 महीने पहले)

12 हजार से ज्यादा छात्र 10वीं में फेल

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल 91,633 स्टूडेंट्स ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है, जिसमें से 67,988 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल 10,474 स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम देंगे. वहीं, 12,613 स्टूडेंट्स 10वीं में फेल हो गए हैं.

10:56 AM (9 महीने पहले)

रिधिमा शर्मा ने किया टॉप

Posted by :- Pallavi Pathak

हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल रिधिमा शर्मा ने टॉप किया है.

10:42 AM (9 महीने पहले)

Himachal Pradesh Board 2024: कुछ देर में एक्टिव होगा रिजल्ट का लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्र हौसला बनाए रखें, कुछ ही देर में रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट और आजतक.इन पर एक्टिव कर दिया जाएगा.

10:27 AM (9 महीने पहले)

डिजिलॉकर पर मिलेगा 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

बोर्ड सचिव ने जानकारी दी है कि, डिजिलॉकर पर भी हिमाचल बोर्ड 10वीं के छात्रों का रिजल्ट आज ही मिलेगा. 

Advertisement
10:21 AM (9 महीने पहले)

रिजल्ट लिंक एक्टिव होने में कुछ देर बाकी

Posted by :- Pallavi Pathak

ताजा जानकारी के अनुसार, कुछ ही देर में हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट और आजतक.इन की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने में थोड़ा समय है.

10:18 AM (9 महीने पहले)

Himachal Pradesh 10th Result Declared

Posted by :- Pallavi Pathak

बोर्ड सचिव विशाल शर्मा ने जानकारी दी है कि इस साल 92 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनका पास प्रतिशत 74% रहा है. बोर्ड की तरफ से बाकी की जानकारी भी सामने आने वाली हैं. रिजल्ट से जुड़ी अन्य अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें.

 

(इनपुट: मृत्युंजय पुरी)

10:11 AM (9 महीने पहले)

समय से पहले घोषित हुआ परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 92 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनका परिणाम जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने यह परिणाम समय से पहले घोषित किया है.

10:08 AM (9 महीने पहले)

Himachal Pradesh 10th Result: घोषित हुआ 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल 74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

9:54 AM (9 महीने पहले)

Himachal Pradesh Board 10th Result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा के परिणाम एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://hpbose.org पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा छात्र आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
9:38 AM (9 महीने पहले)

रिजल्ट जारी होने में कुछ देर बाकी

Posted by :- Pallavi Pathak

एक घंटे बाद हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों का परिणाम घोषित करने जा रहा है.10:30 बजे मैट्रिक के छात्रों का परिणाम सामने आ जाएगा.

9:30 AM (9 महीने पहले)

प्रेंस कॉन्फ्रेंस में जारी होंगे नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम धर्मशाला के बोर्ड सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10वीं बोर्ड टॉपर्स के नाम, छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत और जेंडर वाइज छात्रों का पास प्रतिशत आदि जानकारी दी जाएगी.

9:20 AM (9 महीने पहले)

पास होने के लिए इतने प्रतिशत अंकों की जरूरत

Posted by :- Pallavi Pathak

HPBOSE 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. जो पास नहीं होंगे उन्हें HPBOSE कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. इसके लिए बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट बाद में जारी करता है. छात्र निराश न हों, अगर एक या दो विषय में 33 से एक दो नंबर कम हैं तो कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं. 

8:58 AM (9 महीने पहले)

ये है रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

HP Board 10th Result 2024 Direct Link यहां मिलेगा

8:43 AM (9 महीने पहले)

आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक कर सकेंगे 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://hpbose.org पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर 'Results' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां, 'HPBOSE 10th Result' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.

स्टेप 5: आपका हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड करें.
 

Advertisement
8:33 AM (9 महीने पहले)

पिछले साल ऐसा था हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

साल 2023 में हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.7 प्रतिशत रहा था. परीक्षा में कुल 91,440 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 81,732 छात्रों ने परीक्षा पास की थी.

8:26 AM (9 महीने पहले)

दोबारा करा सकते हैं बोर्ड कॉपियों की जांच

Posted by :- Pallavi Pathak

हिमाचल प्रदेश बोर्ड, उन छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के माध्यम से अपने मार्क्स बढ़वाने का मौका देता है जो बोर्ड रिजल्ट में प्राप्त मार्क्स से खुश नहीं हैं. ऐसे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन करना होता है. इस प्रोसेस में छात्रों की आंसरशीट्स की दोबारा जांच की जाएगी और उसी हिसाब से नंबर अपडेट किए जाएंगे.

8:18 AM (9 महीने पहले)

Himachal Pradesh Board Result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे जारी होने में कुछ ही देर बाकी है. छात्र अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें. इसपर लिखे रोल नंबर की मदद से वे अपना परिणाम चेक कर पाएंगे.

8:11 AM (9 महीने पहले)

साल 2023 में इतने प्रतिशत छात्र हुए थे पास

Posted by :- Pallavi Pathak

बता दें कि पिछले साल (2023 में) कुल 91,440 छात्रों ने हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी. इनमें से 81,732 छात्र पास हुए थे यानी छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 89.7% रहा था.

8:05 AM (9 महीने पहले)

कब होगा कंपार्टमेंट एग्जाम?

Posted by :- Pallavi Pathak

कक्षा 10वीं के लिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से कम्पार्टमेंट एग्जाम का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा.

Advertisement
7:50 AM (9 महीने पहले)

कंपार्टमेंट एग्जाम में फेल हुए तो क्या होगा?

Posted by :- Pallavi Pathak

अगर छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई करते हैं तो इस परीक्षा का रिजल्ट आने तक उनकी मार्कशीट होल्ड की जाएगी. कंपार्टमेंट एग्जाम में भी अगर कोई छात्र फेल हो जाता है तो उसे फेल मार्कशीट ही प्राप्त होगा. 

7:38 AM (9 महीने पहले)

डिजिलॉकर पर ऐसे चेक कर सकेंगे हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

चरण 1: डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट https://digilocker.gov.in/ पर जाएं या अपने फोन में ऐप डाउनलोड कर लें.

चरण 2: अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी का उपयोग करके अपने खाते में साइन इन करें.

चरण 3: "HPBOSE" टैब पर क्लिक करें.

चरण 4: ड्रॉप-डाउन मेनू से "कक्षा X" या चुनें.

चरण 5: अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.

चरण 6: "दस्तावेज़ प्राप्त करें" बटन पर क्लिक करें.

चरण 7: आपका यूबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

7:29 AM (9 महीने पहले)

एक या दो विषय में फेल होने पर दोबारा दे सकेंगे परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

इस परीक्षा में जो छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाएंगे, उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा. ऐसे छात्रों का कंपार्टमेंट एग्जाम जुलाई 2024 में आयोजित किया जाएगा. कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए छात्रों को हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. इसका शेड्यूल भी बोर्ड जल्द जारी कर देगा.

7:16 AM (9 महीने पहले)

Himachal Pradesh Board 10th Result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में करीब 95,000 छात्र उपस्थित हुए थे, जिन्हें 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मैट्रिक रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया गया था. इस साल कुल 85777 छात्रों में 12वीं कुल 63,092 छात्र पास हुए हैं. 12वीं के छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 73.76% रहा है. टॉप 10 में जगह बनाने वाले 41 छात्रों में 30 छात्राएं शामिल हैं.
 

7:01 AM (9 महीने पहले)

इन स्टेप्स की मदद से आजतक.इन पर डायरेक्ट चेक कर सकेंगे 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां 'हिमाचल प्रदेश बोर्ड क्लास '10th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपका हिमाचल प्रदेश 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 6: आगे के लिए अपनी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
 

Advertisement
6:53 AM (9 महीने पहले)

Himachal Pradesh Board 10th Result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल आजतक भी हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड के रिजल्ट होस्ट कर रहा है. स्टूडेंट्स हिमाचल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org और आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

6:46 AM (9 महीने पहले)

Aajtak.in पर मिलेगा हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट की घोषणा होते ही, आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो जाएगा. जहां छात्र जरूरी डिटेल्स दर्ज करके एक क्लिक में अपना मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

6:41 AM (9 महीने पहले)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, 10वीं क्लास के करीब 95 हजार छात्रों को अपने रिजल्ट (HPBOSE 10th Result 2024) का इंतजार है. इन सभी का परिणाम आज जारी होने वाला है.

6:36 AM (9 महीने पहले)

प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित होगा हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम धर्मशाला के बोर्ड सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10वीं बोर्ड टॉपर्स के नाम, छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत और जेंडर वाइज छात्रों का पास प्रतिशत आदि जानकारी दी जाएगी.

6:32 AM (9 महीने पहले)

10:30 बजे सामने आएगा 10वीं का परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

जानकारी के अनुसार, 10वीं कक्षा का परिणाम सुबह 10:30 बजे घोषित किया जाएगा. परिणामों की घोषणा होते ही रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा.

Advertisement
6:31 AM (9 महीने पहले)

आज जारी होंगे हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) आज कुछ ही देर में 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी करने वाला है. जिन छात्रों ने इस साल हिमाचल बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी है, उन्हें अपने रिजल्ट का कुछ घंटे इंतजार और करना होगा.

Advertisement
Advertisement