हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एग्जाम में कुल 65.26 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. एग्जाम में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. एग्जाम टॉप करने वाली लड़कियों में बिलासपुर की उर्वशी कुमारी 99.14 पर्सेंट, मंडी की पलक शर्मा 98.57 पर्सेंट और मंडी की ही अमोल शर्मा 98.29 पर्सेंट शामिल हैं.
इस बार पास पर्सेंटेज में बोर्ड ने पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. 2012 में 63.65 फीसदी, 2013 में 61.16 और 2014 में 57.19 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस बार 1,33,892 स्टूडेंट्स ने 10वीं का एग्जाम दिया था, जिसमें से 1,645 स्टूडेंट शामिल नहीं हुए और 25,610 स्टूडेंट्स एग्जाम में फेल हो गए हैं.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की स्थापना 1969 में की गई थी, फिलहाल 8,000 स्कूल इस बोर्ड से एफिलिएटिड हैं.