HSSC Final Result 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने जूनियर अकाउंटेंट भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो जूनियर अकाउंटेंट पदों पद भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में शामिल हुए थे, वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह फाइनल रिजल्ट है जिसका अर्थ है कि जिन उम्मीदवारों का नाम जारी रिजल्ट में मौजूद है, वे अब आयोग द्वारा निर्धारित विभागों में भर्ती किए जाएंगे.
HSSC Final Result 2021: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर जाकर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रिजल्ट पेज पर जूनियर अकाउंटेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एक pdf फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इस लिस्ट में अपना नाम चेक करें और अपने पास सेव कर लें.
आयोग ने जूनियर अकाउंटेंट भर्ती के लिए लिखित परीक्षा (CBT) का आयोजन 01 जनवरी 2020 को किया था. लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड का आयोजन किया गया था. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. रिजल्ट pdf फॉर्मेट में जारी किया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट रोल नंबर वाइस और कैटैगरी वाइस चेक कर सकते हैं. कोई भी अन्य अपडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें