scorecardresearch
 

AFCAT (2) Result 2021: इंडियन एयरफोर्स कॉमन एप्टिट्यूड टेस्‍ट रिजल्‍ट जारी, देखें इंटरव्‍यू की जानकारी

IAF AFCAT (2) Result 2021 Declared: वे सभी उम्मीदवार जो 28, 29 और 30 अगस्त 2021 को आयोजित AFCAT (2) 2021 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. चयनित उम्‍मीदवारों के लिए अब इंटरव्‍यू का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement
X
IAF CAT 2021 Result:
IAF CAT 2021 Result:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 28 से 30 अगस्‍त तक आयोजित हुई थी
  • कुल 334 रिक्तियों पर भर्ती की जानी है

IAF AFCAT (2) Result 2021 Declared: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर AFCAT (2) 2021 परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो 28, 29 और 30 अगस्त 2021 को आयोजित AFCAT (2) 2021 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. भारतीय वायु सेना (IAF) ने फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों के तहत 334 रिक्तियों के लिए एयर फ़ोर्स कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (AFCAT) आयोजित किया था. चयनित उम्‍मीदवारों के लिए अब इंटरव्‍यू का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

AFCAT (2) Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: सबसे पहले साइन-इन पेज दिखाई देगा यहां अपनी डिटेल्‍स दर्ज करें.
स्‍टेप 3: सब्मिट करें और नये पेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

AFCAT (2) 2021 AFSB Interview Date & Time: साइन-इन करने के बाद कैंड‍िडेट को अपना इंटरव्‍यू सेंटर चुनने का मौका मिलेगा. कैंडिडेट को इंटरव्‍यू के लिए ट्रैवल अलाउंस भी दिया जाएगा. उम्‍मीदवार अपना इंटरव्‍यू सेंटर चुनने के बाद बैंक डिटेल्‍स दर्ज करें और फिर कॉल लेटर डाउनलोड करें. कोई भी अन्‍य जानकारी वेबसाइट के कैंडिडेट सेक्‍शन में ही मिल जाएगी. कोई भी समस्‍या आने पर उम्‍मीदवार afcatcell@cdac.in पर ईमेल कर सकते हैं अथवा 020-25503105/106 पर कॉल कर सकते हैं

Advertisement

रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement