IBPS Clerk Main Result 2022: आईबीपीएस क्लर्क मेन रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. आईबीपीएस क्लर्क की 6000 से ज्यादा रिक्तियों के लिए मुख्य परीक्षा 08 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा (IBPS Clerk Main 2022) में उपस्थित हुए थे, वे एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद इंस्टीयूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in या ibpsonline.ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
दरअसल, आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 21 सितंबर 2022 को घोषित किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिला था. आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 08 अक्टूबर 2022 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
ऑनलाइन परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड और क्वांटेटिटव एप्टीट्यूड के कुल 190 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे गए थे. 200 अंकों के मेन एग्जाम में 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया गया था. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
Steps to Check IBPS Clerk Main Result 2022: ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1: सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in और ibpsonline.ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'IBPS Clerk (CRP CLERKS-XII) Main Result 2022 Link' (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: इसके बाद, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
स्टेप 4: आईबीपीएस क्लर्क मेन रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकेंगे.
बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क भर्ती अभियान के माध्यम से देशभर के भाग लेने वाले 11 बैंकों में कुल 6035 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसके ऑनलाइन आवेदन 02 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक मांगे गए थे.