IBPS PO Mains Result 2022 Score: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने 12 जनवरी, 2023 को आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (IBPS PO) मुख्य परीक्षा का परिणाम 2022 का स्कोर जारी कर दिया है. CRP PO/MT-XII स्कोर ऑनलाइन मेन्स एग्जाम के लिए जारी किए गए हैं. उम्मीदवार, आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
आईबीपीएसी पीओ मेन्स रिजल्ट 05 जनवरी 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था. ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 12 नवंबर, 2022 को आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, उन्हें अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.
आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू कब होगा?
आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2022 का इंटरव्यू फरवरी 2023 में आयोजित किए जाएंगे. मेन्स एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को उचित समय पहले इंटरव्यू की सटीक तारीख, समय और वेन्यू की जानकारी कॉल लेटर के माध्यम दे दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
IBPS PO Mains Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'IBPS PO Mains Result 2022 scores' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि कट ऑफ को दो स्टेज में लागू किया गया था- व्यक्तिगत परीक्षणों में प्राप्तांकों पर और टोटल वेटेज स्कोर पर. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
IBPS PO Mains Result 2022 Scorecard Download Link here