IBPS PO Prelims Result 2023 scorecard: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (IBPS PO) प्रारंभिक परीक्षा 2023 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार, आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम में बैठे थे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट Ibps.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट का स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड करने का लिंक 05 नवंबर तक एक्टिव रहेगा. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं. रिजल्ट 18 अक्टूबर को जारी किया गया था. प्रीलिम्स में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम (IBPS PO/MT Mains 2023) देना होगा.
IBPS PO Prelims Result 2023 scorecard: ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर फ्लैस हो रहे आईबीपीएस पीओ/एमटी प्रीलिम्स स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें और आगे के लिए डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले लें.
IBPS PO Prelims Result 2023 scorecard Direct Link
कुल 3049 वैकेंसी, नवंबर में होगा मेन एग्जाम
सभी योग्य उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. मुख्य परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी और एडमिट कार्ड अक्टूबर या नवंबर 2023 को जारी किया जाएगा. बता दें कि आईबीपीएस पीओ/एमटी 2023 का यह भर्ती अभियान भाग लेने वाले बैंकों में कुल 3049 प्रोबेशनरी ऑफिसर रिक्तियों को भरेगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.