IBPS RRB PO Mains Result 2021 @ibps.in: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने आज 13 अक्टूबर 2021 को रीजनल रूरल बैंकों में प्रोबेश्नरी ऑफिसर भर्ती (IBPS RRB PO 2021) मेन्स एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षा 25 सितंबर 2021 को देशभर में आयोजित की गई थी. वे सभी उम्मीदवार जो IBPS RRB PO Mains 2021 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने एग्जाम रोल नंबर तथा अन्य डिटेल्स की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
IBPS RRB PO Mains Result 2021: ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे RRBs के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अब पेज पर दिख रहे IBPS RRB PO X के लिंक पर जाएं.
स्टेप 4: टॉप पर दिख रहे मेन एग्जाम रिजल्ट के लिंक को क्लिक करें.
स्टेप 5: अब लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्टेप 6: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा इसे डाउनलोड कर लें.
आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर रिजल्ट का लिंक अब लाइव हो गया है. जो उम्मीदवार मेन्स एग्जाम में क्वालिफाई होंगे, वे इंटरव्यू के अगले चरण में शामिल होने के पात्र होंगे. इंटरव्यू राउंड की डिटेल्स और एडमिट कार्ड जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. इंटरव्यू राउंड क्लियर करने वाले कैंडिडेट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में PO के पद पर भर्ती पाने के पात्र होंगे. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त करें.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें