IBPS SO 2025 Scorecard Out: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेन्स का रिजल्ट 2025 का स्कोरकार्ड (IBPS SO Scorecard) जारी कर दिया है. उम्मीदवार, आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 20 मार्च से 31 मार्च 2025 तक अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
दरअसल, आईबीपीएस एसओ ऑनलाइन मुख्य परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित की गई थी और परिणाम 7 फरवरी को जारी किया गया था. सीआरपी एसपीएल-XIV के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में भाग लेने वाले बैंकों द्वारा आयोजित और आईबीपीएस की मदद से प्रत्येक राज्य/यूटी/क्षेत्र में नोडल बैंकों द्वारा समन्वित किए जाने वाले साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवार, नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
How to Download IBPS SO Scorecard: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ' IBPS SO Result 2025 scorecard' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
जल्द जारी होगा इंटरव्यू शेड्यूल
साक्षात्कार के लिए आवंटित कुल अंक 100 हैं. साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता अंक 40% (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 35%) से कम नहीं होंगे. उम्मीदवारों का संयुक्त अंतिम स्कोर सीआरपी-एसपीएल-XIV की ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर निकाला जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.