scorecardresearch
 

IBSAT 2020 Result Declared: मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्‍जाम के रिजल्‍ट जारी, यहां करें चेक

IBSAT 2020 Result @ibsindia.org: IBSAT एक ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट है जो IBS हैदराबाद के MBA और PhD कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए ICFAI Foundation For Higher Education द्वारा आयोजित किया जाता है. परीक्षा में अपने स्‍कोर के आधार पर उम्‍मीदवार अपनी पसंद के संस्‍थानों में MBA और PhD कोर्सेज़ में एडमिशन पाने के पात्र होंगे.

Advertisement
X
IBSAT 2020 Result
IBSAT 2020 Result

IBSAT 2020 Result @ibsindia.org: IBS एप्टीट्यूड टेस्ट (IBSAT) 2020 के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने मैनेजमेंट एंट्रेस एग्‍जाम में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ibsindia.org पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार रिजल्‍ट पेज पर जाएं और अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें. रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास जरूर सेव कर लें.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

IBSAT एक ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट है जो IBS हैदराबाद के MBA और PhD कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए ICFAI Foundation For Higher Education द्वारा आयोजित किया जाता है. परीक्षा में अपने स्‍कोर के आधार पर उम्‍मीदवार अपनी पसंद के संस्‍थानों में MBA और PhD कोर्सेज़ में एडमिशन पाने के पात्र होंगे.

इन कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए ICFAI विश्वविद्यालय देहरादून, ICFAI विश्वविद्यालय जयपुर और आइकफियन फाउंडेशन भी IBSAT 2020 स्‍कोर को स्‍वीकार करते हैं. IBSAT 2020 के अलावा, संस्थान GMAT (ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट), NMAT (NMIMS मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट) और CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट) स्कोर के आधार पर भी एडमिशन लेते हैं.

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-

Advertisement
Advertisement