
ICSI CS Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरीज (Company Secretary या CS) एग्जीक्यूटिव एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार जून 2024 में आयोजित हुई सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की परीक्षा में बैठे थे, वे अब आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ-साथ मेरिट लिस्ट और टॉप-3 रैंक होल्डर्स की लिस्ट भी जारी की गई है.
सीएस रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. इस परीक्षा में मनीष ने पहली रैंक हासिल की है. वहीं अनुषा प्रवीण बंसल और शाह परितोष ज्योति ने क्रमश: दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की है.
उम्मीदवार, यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पूरी मेरिट लिस्ट यहां चेक करें-
How to Check ICSI CS Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ' Click here to view Result and Download E-Mark Sheet' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
इससे पहले, आज सुबह 11 बजे पुराने और नए सिलेबस के लिए आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट 2024 जारी किया गया था. साथ ही रैंक-होल्डर्स की लिस्ट जारी की थी. सीएस एक्जीक्यूटिव (नया पाठ्यक्रम) में भूमि विनोद मेहता ने रैंक-1, मनसा अय्यर आर ने रैंक-2 और मेहल तुषार शाह ने रैंक-3 हासिल की है.
26 अगस्त से शुरू होंगे दिसंबर 2024 परीक्षा के आवेदन
बता दें कि दिसंबर 2024 सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जाम के ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्त 2024 से शुरू होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.