scorecardresearch
 

ICSI CS Results 2023 OUT: यहां चेक करें सीएस प्रोफेशनल-एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट, देखें टॉपर्स लिस्ट

ICSI CS Results 2023 OUT: मनीषा मुरारीमोहन घोष ने सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम में टॉप किया है. इसके बाद अदिति जैन ने दूसरी रैंक और खुशी मुकेश जैन ने तीसरी रैंक हासिल की है.

Advertisement
X
परीक्षा परिणाम आ गया
परीक्षा परिणाम आ गया

ICSI CS Results 2023 OUT: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी (CS) प्रोफेशनल प्रोग्राम और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के दिसंबर सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम के नतीजे सुबह 11 बजे और सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के नतीजे दोपहर 2 बजे घोषित किए गए हैं. उम्मीदवार अपने सत्रह नंबर के पंजीकरण और रोल नंबर का उपयोग करके परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम टॉपर्स

मनीषा मुरारीमोहन घोष ने सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम में टॉप किया है. इसके बाद अदिति जैन ने दूसरी रैंक और खुशी मुकेश जैन ने तीसरी रैंक हासिल की है. ताजा परिणामों के अनुसार, कुल 12 उम्मीदवारों ने प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षाओं की रैंक लिस्ट में स्थान हासिल किया. यहां देखें लिस्ट -

यहां देखें टॉप 3 रैंक होल्डर्स की लिस्ट

सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम टॉपर्स

इसी तरह एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा के पुराने पाठ्यक्रम में कुल 10 उम्मीदवारों ने मेरिट सूची में स्थान हासिल किया. जहां मालोलन मुरली को पहली रैंक मिली, वहीं देधिया आस्था नीलेश को दूसरी रैंक मिली, उसके बाद शाह वीरती विजेश रहीं. देखें लिस्ट

Advertisement

सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा के नए पाठ्यक्रम में रैंक धारकों की सूची में 14 उम्मीदवारों ने जगह बनाई. पहले तीन स्थान वनिशा सिंह ने प्रथम, आर्या अग्रवाल ने द्वितीय और नूपुर सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ये रही लिस्ट -

How to Check ICSI CS Result: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट- icsi.edu पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'latest@ICSI' वाले टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: सीएस एक्जीक्यूटिव या प्रोफेशनल रिजल्ट के लिए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: जरूरी क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें.
स्टेप 5: रिजल्ट और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकताओं के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement