scorecardresearch
 

GATE Result 2022: इस डेट को जारी होगा गेट रिजल्‍ट, देखें स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका

IIT GATE Result 2022 @gate.iitkgp.ac.in: परीक्षा के स्कोरकार्ड 21 मार्च से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. IIT खड़गपुर द्वारा रिजल्‍ट की घोषणा के बाद, उम्मीदवार gate.iitkgp.ac.in पर लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे और अपने स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
X
IIT GATE Result 2022:
IIT GATE Result 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्‍कोरकार्ड 21 मार्च से उपलब्‍ध होंगे
  • रिजल्‍ट अगले सप्‍ताह जारी होंगे

IIT GATE Result 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर अगले सप्‍ताह GATE 2022 के रिजल्‍ट जारी करने वाला है. ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE 2022 के रिजल्‍ट 17 मार्च को घोषित किए जाएंगे. GATE 2022 परीक्षा के स्कोरकार्ड 21 मार्च से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. IIT खड़गपुर द्वारा रिजल्‍ट की घोषणा के बाद, उम्मीदवार gate.iitkgp.ac.in पर लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे और अपने स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement

जारी नोटिस के अनुसार, "रिजल्‍ट की घोषणा के बाद, योग्य उम्मीदवारों के GATE 2022 स्कोरकार्ड IIT खड्गपुर की वेबसाइट से 21 मार्च 2022 से 31 मई 2022 के बीच डाउनलोड किए जा सकेंगे. उम्‍मीदवार अपने स्‍कोरकार्ड की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें." गेट स्कोरकार्ड की हार्ड कॉपी जारी करने का कोई प्रावधान नहीं है.

GATE 2022 स्कोर की वैधता
नोटिस बुलेटिन के अनुसार, GATE 2022 का स्कोर, रिजल्‍ट की घोषणा से 3 साल तक के लिए वैध रहेगा. यदि GATE क्‍वालिफाइड उम्मीदवारों को 31 मई, 2022 के बाद और 31 दिसंबर, 2022 तक अपने स्कोरकार्ड की सॉफ्ट कॉपी की आवश्यकता होती है, तो उन्हें इसे प्राप्त करने के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा. इस साल, IIT खड़गपुर ने 05 और 06 फरवरी और 12 और 13 फरवरी, 2022 को GATE 2022 परीक्षा आयोजित की गई थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement