IIT JAM Result 2023 @jam.iitg.ac.in: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने IIT JAM 2023 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार IIT JAM परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अभी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर चेक करने के लिए उपलब्ध है.
शेड्यूल के अनुसार, रिजल्ट आज 22 मार्च, 2023 को घोषित किया जाना था लेकिन एक दिन पहले रिलीज़ कर दिया गया. वेबसाइट पर मौजूद नोटिस के अनुसार, 'उम्मीदवार अपने रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं. IIT JAM 2023 स्कोरकार्ड 03 अप्रैल, 2023 को जारी किया जाएगा और एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल, 2023 से शुरू होंगे और 25 अप्रैल, 2023 को खत्म होंगे.
IIT JAM Result 2023: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद JOAPS 2023 कैंडिडेट पोर्टल पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, कैप्चा और अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपने रिजल्ट का एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.
IIT JAM 2023 एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) है जो 7 विषयों - जैव प्रौद्योगिकी (BT), रसायन विज्ञान (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणितीय सांख्यिकी (MS), गणित (MA) और भौतिकी (पीएच) में आयोजित किया जाना है. IIT JAM 2023 के स्कोर का उपयोग NITs, IISc, DIAT, IIEST, IISER पुणे, IISER भोपाल, IIPE, JNCASR, SLIET सहित विभिन्न CFTIs द्वारा 2300 से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए किया जाएगा.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें