scorecardresearch
 

GATE 2025 Toppers: सब्जेक्ट वाइज गेट टॉपर्स की लिस्ट जारी, इन छात्रों को मिली AIR-1, देखें स्कोर

IIT GATE 2025 Toppers, AIR 1 Subject Wise Rank List: GATE 2025 एग्जाम फरवरी में 1 से 16 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था और परिणाम 19 मार्च को घोषित किया गया था. GATE 2025 स्कोर का उपयोग स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भर्ती के लिए किया जाएगा. GATE 2025 स्कोरकार्ड 28 मार्च से 31 मई तक मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

IIT GATE 2025 Toppers, AIR 1 Subject Wise Rank List: आईआईटी गेट 2025 ऑल इंडिया रैंक (AIR) लिस्ट जारी कर दी गई है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यू़ड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 की सब्जेक्ट वाइज AIR-1 रैंक लिस्ट जारी की है. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, कृषि इंजीनियरिंग, वास्तुकला और योजना और जैव प्रौद्योगिकी सहित सभी टेस्ट पेपर के लिए GATE AIR टॉपर्स की सूची जारी की गई है. उम्मीदवार, गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर  पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

GATE 2025 एग्जाम फरवरी में 1 से 16 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था और परिणाम 19 मार्च को घोषित किया गया था. GATE 2025 स्कोर का उपयोग स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भर्ती के लिए किया जाएगा. GATE 2025 स्कोरकार्ड 28 मार्च से 31 मई तक मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे. 1 जून से 31 दिसंबर तक, उम्मीदवार प्रति टेस्ट पेपर 500 रुपये का शुल्क देकर GATE 2025 स्कोर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

GATE 2025 AIR 1 Subject Wise List: ऐसे चेक करें
स्टेप 1: सबसे पहले गेट की आधिकारिक वेबसाइट  gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'All India Rank-1 Candidates' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां टेस्ट पेपर वाइज रैंक लिस्ट चेक करें
स्टेप 4: रैंक लिस्ट में पहली रैंक पाने वाले उम्मीदवारों के नाम और स्कोर भी दिए गए हैं.

Advertisement

आईआईटी गेट 2025 सब्जेक्ट वाइज टॉपर्स लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-

वेलिड GATE स्कोर का उपयोग इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य, कला या मानविकी में मास्टर कार्यक्रमों और प्रत्यक्ष डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए किया जा सकता है.

बता दें कि 2024 में, GATE में नामांकन में 23 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, 2023 की तुलना में, कुल 29 पेपरों के लिए लगभग 6.70 लाख उम्मीदवारों ने GATE के लिए पंजीकरण कराया. इनमें से 5.17 लाख उम्मीदवार देश भर के 500 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जिसमें कुल उपस्थिति लगभग 77 प्रतिशत थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement