India Post GDS Result 2021 @appost.in: इंडिया पोस्ट ने बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल III के लिए 2021 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए परीक्षा दी है, वे अपना एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट pdf फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
जारी रिजल्ट के अनुसार, महाराष्ट्र सर्कल में कुल 2428 रिक्तियों के लिए कुल 2423 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और बिहार सर्कल में अधिसूचित 1940 रिक्तियों के लिए कुल 1927 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस भर्ती के माध्यम से इंडिया पोस्ट में शाखा पोस्ट मास्टर (BPM), सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (ABPM), और डाक सेवक सहित विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
India Post GDS Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट टैब पर जाएं.
स्टेप 3: अब बिहार/महाराष्ट्र के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट आपके सिस्टम पर डाउनलोड हो जाएगा.
स्टेप 5: अब इस pdf को खोलें और अपना रोल नंबर चेक करें.
डाक विभाग ने इससे पहले आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के लिए GDS भर्ती का रिजल्ट जारी किया था. पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड और दिल्ली सर्कल के रिजल्ट अभी भी प्रक्रिया में हैं और आने वाले हफ्तों में घोषित होने की उम्मीद है. जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन आवेदन किए गए पद के संदर्भ में उम्मीदवारों की योग्यता पर आधारित है. चयन केवल ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन और संबंधित भर्ती प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति के अधीन है.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें