scorecardresearch
 

ISC 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित

काउन्सिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की इस साल की 12 वीं की परीक्षा के शनिवार को घोषित नतीजे में लड़कियों ने एकबार फिर लड़कों को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
X

काउन्सिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की इस साल की 12 वीं की परीक्षा के शनिवार को घोषित नतीजे में लड़कियों ने एकबार फिर लड़कों को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement

कुल मिलाकर 96.58 फीसदी लड़कियों और 94.18 फीसदी लड़कों ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) की परीक्षा पास की. पास करने वालों का कुल प्रतिशत 95.27 फीसदी है जो पिछले साल की तुलना में 0.12 फीसदी अधिक है.

साल 2013 में 96.66 फीसदी लड़कियां और 93.91 फीसदी लड़के पास हुए थे.

जमशेदपुर के लोयोला स्कूल की आयुश बनर्जी ने 99.25 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से लखनऊ के गोमती नगर स्थित सिटी मोंटेसरी इंटर कॉलेज की छात्रा श्रुति अग्रवाल और शीलिंग हाउस, कानपुर की छात्रा रोहिणी चंद्रशेखर रहीं. दोनों को 99 फीसदी अंक मिले. इस साल, 12 वीं की परीक्षा में 68 हजार 723 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

आईसीएसई के 10 वीं के नतीजे 21 मई को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

12 वीं कक्षा के नतीजों के पास प्रतिशत का क्षेत्रवार विवरण देते हुए सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने कहा कि दक्षिणी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पास प्रतिशत 98.32 फीसदी और उसके बाद पश्चिमी क्षेत्र में पास होने वालों का प्रतिशत 95.74 फीसदी रहा.

आईएससी परीक्षा 48 लिखित विषयों में आयोजित की गई जिसमें 14 भारतीय भाषाएं और पांच विदेशी भाषाएं थीं.

अराथून ने कहा कि लड़कियों ने दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन किया. वहां कुल पास प्रतिशत 97.41 फीसदी रहा.

गाजियाबाद के सेंट जोसफ अकादमी के शिवम गर्ग और श्रीराम स्कूल, गुड़गांव के अनाकत कांबोज ने 98.25 फीसदी अंक के साथ क्षेत्र में टॉप किया.

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें... http://www.cisce.org/

Advertisement
Advertisement