scorecardresearch
 

JAC 10th Result 2024 Declared: झारखंड 10वीं में 54.20% छात्रों की 1st डिवीजन, टॉप 5 में सभी लड़कियां

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024: झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 फरवरी में आयोजित की गई थी. माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए 4,18,623 छात्रों में से 3,78,398 छात्र पास हुए हैं. छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39% रहा है. छात्र, अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या aajtak.in पर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
JAC 10th Matric Result 2024 Declared
JAC 10th Matric Result 2024 Declared

JAC 10th Matric Result 2024 Declared: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. रांची में स्थित जेएसी सभागार से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वार्षिक माध्यमिक परिणाम (JAC Matric Result 2024) की घोषणा के साथ-साथ टॉपर छात्रों के नाम, ओवरऑल पास प्रतिशत, लड़के-लड़कियों का पास प्रतिशत आदि की जानकारी दी है. इस साल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39 रहा है. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 54.20 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 40.63 प्रतिशत छात्रों ने सेकेंड डिवीजन और 5.17 प्रतिशत छात्रों ने थर्ड डिवीजन में परीक्षा पास की है.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक (JAC 10th Result Direct Link) एक्टिव भी कर दिया गया है. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चक कर सकते हैं.

JAC 10th Result 2024 LIVE Updates: Check Here

तीन साल में सबसे खराब रहा 10वीं का रिजल्ट

इस साल जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 4.2 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. पिछले चार वर्षों में सबसे खराब रिजल्ट रहा है. अगर पिछले वर्षों के परिणामों की बात करें तो-

साल 2023 में 95.38% छात्र,

साल 2022 में  95.60% छात्र,

साल 2021 में  95.93% छात्र,

साल 2019 में 70.01% छात्र 

अब 2024 में 90.39% छात्र ही पास हुए हैं.

JAC Matric Toppers 2024: टॉप 5 में सभी लड़कियां

1. ज्योत्सना ज्योति 496 अंक
2. सना संजुरी 493 अंक
3. करिश्मा कुमारी 492 अंक
4. श्रृष्टि सोम्या 492 अंक
5. प्रतिभा महतो 492 अंक
6. सुमित कुमार महतो 491 अंक
7. सुप्रिया कुमारी 491 अंक
8. शांभवी सुहाना 490 अंक
9. सक्षम वर्मा 490 अंक
10. फ़िज़ा फातिमा 490 अंक

Advertisement

JAC 10th Result 2024 Direct Link

रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक को क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब जेएसी माध्यमिक वार्षिक परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें. 
स्‍टेप 5: मार्कशीट स्‍क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.

कहां मिलेगी मार्कशीट
छात्रों को ओरिजिनल मार्कशीट के लिए अपने स्कूल जाना होगा. स्कूल के प्रिंसिपल के सत्यापन और हस्ताक्षर के बाद टीचर स्टूडेंट्स को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट देंगे. छात्रों को इस मार्कशीट को संभाल कर रखना जरूरी है क्योंकि खो जाने पर एक लंबी प्रक्रिया के बाद मार्कशीट मिलेगी.  

JAC Class 10 Board Result 2024 LIVE: Check Latest Updates

पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स
झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए, एक छात्र के पास प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत होना चाहिए. स्कोरकार्ड अंतिम है और ओरिजनल मार्कशीट स्कूल से ही मिलेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement