JAC 10th Result on aajtak.in: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है, जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षा दी है, उनके परिणाम जारी कर दिए गए हैं. छात्रों का परिणाम बोर्ड के आधिकारीक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, इसके अलावा छात्रों की सहूलियत के लिए aajtak.in पर भी झारखंड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है. यहां से भी छात्र डायरेक्ट अपना परिणाम देख सकते हैं.
90.39 प्रतिशत छात्र हुए पास
इस साल का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39 रहा है. दो लाख पांच हजार 110 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. वहीं, एक लाख 53 हजार 723 छात्र सेकंड डिवीजन से पास हुए हैं और 19 हजार 555 छात्रों की थर्ड डिवीजन आई है. फर्स्ट डिवीजन का पास प्रतिशत 54.20, सेकंड का 40.65 और थर्ड का 5.17 प्रतिशत रहा है.
aajtak.in पर एक्टिव हुआ रिजल्ट लिंक
स्टूडेंट्स, झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in की वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. किसी भी तकनीकी रुकावट से बचने के लिए अपना रिजल्ट यहां चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं झारखंड बोर्ड 10वीं रिज्ल्ट चेक करने का तरीका.
झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा
aajtak.in पर ऐसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम:
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज के मैन्यू बटन पर क्लिक करें और एजुकेशन का ड्रॉपडाउन खोलें.
स्टेप 3: यहां बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करके झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां रोल नंबर दर्ज करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
JAC Board 10th Result 2024 LIVE
4 लाख से ज्यादा छात्राों ने दी है परीक्षा
झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 फरवरी में आयोजित की गई थी. माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए करीब 4 लाख से ज्यादा छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो 19 अप्रैल को खत्म होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र aajtak.in पर अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे. जेएसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगा.