Jharkhand Board 10th Result 2024: झारखंड बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. ताजा अपडेट के अनुसार, 11 बजकर 30 मिनट पर मैट्रिक के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा के साथ-साथ टॉपर्स के नाम और उनके अंकों की भी घोषणा की जाएगी, जिसके बाद जेएसी 10वीं परिणाम 2024 लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा. जिन छात्रों ने इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी है वे अलग-अलग वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि किन वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक मिलेगा.
जेएसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगा. एक बार जेएसी माध्यमिक परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र नीचे बताई गई वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट:
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in या jacresults.com पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक को क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अब अपनी क्लास के रिजल्ट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्टेप 5: मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
aajtak पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट: ये है डायरेक्ट लिंक-JAC 10th Result 2024 Direct Link
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप aajtak.in से भी डायरेक्टर अपना परिणाम देख सकते हैं. aajtak.in वेबसाइट पर बोर्ड रिजल्ट में जाकर अपना अपना रोल नंबर दर्ज करेंगे तो आपकी मार्कशीट डायरेक्ट खुलकर आए जाएगी. अगर बोर्ड की मुख्य वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो आप हमारी वेबसाइट के सीधा अपने नतीजे देख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
aajtak.in पर ऐसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम:
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज के मैन्यू बटन पर क्लिक करें और एजुकेशन का ड्रॉपडाउन खोलें.
स्टेप 3: यहां बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करके झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां रोल नंबर दर्ज करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.